जल वितरण विवाद को लेकर CM नायब सैनी ने पंजाब CM भगवंत मान को दी चेतावनी
पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल संकट के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पंजाब के भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पंजाब भी अतिरिक्त पानी लेता है, हरियाणा को पानी देने से इनकार करना उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।
Read Also: टिकट चेकिंग के दौरान प्रथम श्रेणी AC कोच में यात्रा करते धरे गए नकली DRM, लगा जुर्माना और पहुंचे जेल
पंजाब विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें हरियाणा को अपने हिस्से का एक भी बूंद पानी नहीं देने का संकल्प लिया गया है। सीएम सैनी ने दावा किया कि पंजाब ने अतिरिक्त पानी लिया है, लेकिन हरियाणा को नहीं दे रहा है। वहीं सीएम सैनी ने पंजाब सीएम मान को चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों की रिश्तेदारी पंजाब में है हमारा घर है और पंजाब के लोग आप लोगों की तरफ देख रहे हैं आप जो ये षड्यंत्र रच रहे हैं ये लंबा नहीं चलेगा, डेढ़ साल रह गया है आपको भी लोग उसी लाइन में खड़ा करने वाले हैं जिस लाइन में आज कांग्रेस खड़ी है।
मुख्यमंत्री सैनी ने चंडीगढ़ में कहा, “हम पंजाब सरकार से ये अनुरोध करते हैं कि वो हरियाणा के पीने का पानी, जो हमारे लिए, हमारे हरियाणा के लोगों के एक समस्या बन रही है दिन-प्रतिदिन, वो पीने के पानी को बिना शर्त छोड़ने का काम करें। मैं ऐसा पंजाब के नेताओं को कहना चाहता हूं क्योंकि पंजाब के लोग देख रहे हैं। आप लोगों की ओर देख रहे हैं। ये इस प्रकार की आप साजिश रच रहे हैं। ये लंबा नहीं चलने वाला है।”
गौरतलब है, भाखड़ा जल वितरण को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब AAP शासित पंजाब ने BJP शासित हरियाणा को और अधिक पानी देने से इनकार कर दिया और दावा किया कि हरियाणा ने “मार्च तक अपने आवंटित हिस्से का 103 फीसदी पानी पहले ही इस्तेमाल कर लिया है।