MP: अशोकनगर में 8 जुलाई को कांग्रेस का प्रदर्शन, जीतू पटवारी पर FIR का विरोध, दिग्विजय-कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

0


अशोकनगर के पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेशभर से लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

जीतू पटवारी पर FIR के विरोध में अशोकनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

Ashoknagar Congress Protest: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में 8 जुलाई को कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर FIR दर्ज होने के विरोध में किया जाएगा. इसमें दिग्विजय सिंह, कमलनाथ समेत कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक शामिल होंगे. यह विरोध प्रदर्शन पुरानी कृषि उपज मंडी में किया जाएगा. पहले प्रदर्शन पछाड़ी खेड़ा स्थित विमानों के चबूतरा क्षेत्र में होना था लेकिन प्रशासन से परमिशन ना मिलने के कारण स्थान को बदल दिया गया.

कार्यकर्ताओं के घर में रुकेंगे बड़े नेता

8 जुलाई को होने वाले विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता होटल या गेस्ट हाउस में नहीं रुकेंगे. ना ही रेस्टोरेंट में खाना खाएंगे. सभी नेता कार्यकर्ताओं के घर में रुकेंगेर और यहीं उनका खाना-पीना होगा. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने अशोकनगर में सभी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस का अधिग्रहण कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: MP: रायसेन में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, स्लीपर चकनाचूर, रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त

हजारों की संख्या में शामिल होंगे कार्यकर्ता और नेता

अशोकनगर के पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेशभर से लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

27 जून को दर्ज हुई थी FIR

PCC चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) पर अशोकनगर में गंदगी खिलाने के मामले में शुक्रवार यानी 27 जून को FIR दर्ज हुई थी. ये FIR एक युवक की शिकायत पर दर्ज की गई थी. कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था. जिसे खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में एक युवक जीतू पटवारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. युवक ने बताया था कि सरपंच ने उसके भाई की बाइक रख ली है. जब वो बाइक मांगने गया था सरपंच और उसके बेटे ने मारपीट की और जबरन मल खिलाया.

लेकिन अब युवक ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर मल खिलाने वाली घटना को झूठा बताया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी पर FIR दर्ज की है. अशोकनगर जिले के मुंगावली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.