Conjoined Twins Indore: इंदौर में जन्मी कंजोइंड ट्विन्स, जिसके 2 सिर, 2 दिल, 4 हाथ और 1 छाती, पेट, लेकिन बचना मुश्किल
Conjoined Twins Indore: इंदौर में फिर एक बार दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ है। पिछले 23 दिन के अंदर कंजोइंड ट्विन्स का यह दूसरा मामला सामने आया है। खरगोन के मोथापुरा गांव के सोनाली और आशाराम की पहली बेटी है। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें स्पष्ट किया है कि उनके जिंदा रहने के चांस बहुत कम है।
महाराजा तुकोजीराव अस्पताल में 13 अगस्त 2025 को कंजोइंड ट्विन्स (जुड़े हुए बच्चे) का जन्म हुआ है। इस बच्ची के दो सिर, दो दिल और चार हाथ हैं, जबकि उसका सीना और पेट एक ही है। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे एमवाय अस्पताल की PICU (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
खबर अपडेट की जा रही