क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: भोपाल में छापे में 850 पेटी अवैध शराब जब्त, 60 लाख से ज्यादा की कीमत, 3 गिरफ्तार
Bhopal Illegal Liquor: राजधानी भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में छापा मारकर 60 लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब एक गोदाम में छिपाकर रखी गई थी, जहां से महंगी ब्रांड की सैकड़ों पेटियां बरामद की गई हैं।
भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई,850 पेटी अवैध शराब जब्त, 3आरोपी गिरफ्तार#BhopalNews#IllegalLiquor#AshokaGarden#CrimeBranchAction#PoliceAction#MPNews#LiquorSeizurepic.twitter.com/7rzGFSPT0m
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 20, 2025
सेमरी रोड पर गोदाम बनाकर छिपाई गई शराब
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी रोड पर की गई। यहां एक गोदाम को शराब के अवैध भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। क्राइम ब्रांच को लंबे समय से इस इलाके में अवैध शराब की सप्लाई की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का आदेश: स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश की सचिव गीता शुक्ला की नियुक्ति अवैधानिक, LDC के पद पर होंगी रिवर्ट
850 पेटी महंगी ब्रांड की शराब जब्त
छापे के दौरान मौके से लगभग 850 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इनमें कई महंगी ब्रांड की शराब शामिल बताई जा रही है। जब्त शराब की कीमत 60 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- भोपाल नवोदय स्कूल से भागे दोनों स्टूडेंट मिले: उज्जैन से पुलिस ने ढूंढा, नया फोन खरीदा था, सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से ट्रेस हुए छात्र
तीन आरोपी मौके से गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि यह अवैध शराब बैरागढ़ के एक शराब व्यापारी की बताई जा रही है। आरोपी लंबे समय से इस नेटवर्क के जरिए शराब की अवैध सप्लाई कर रहे थे। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग का खूनी खेल: एविएटर गेम में 30 लाख हारने के बाद ठेकेदार ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
मामले में क्राइम ब्रांच ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था।
ये भी पढ़ें- वार्ड 44 से निशा देवलिया ही रहेंगी पार्षद: हाईकोर्ट ने पलटा BJP पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने का फैसला, कांग्रेस को झटका