CSBC Driver Constable Recruitment 2025: बिहार में 4361 पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

0
यदि आप बिहार में रहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार पुलिस ने ड्राइविंग सिपाही के लिए 4361 खाली पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 से शुरू होकर 20 अगस्त 2025 तक चलेगी।

आवेदन के लिए पात्रता

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10+2 पास होना जरुरी है.
  • उम्मीदवार के पास हल्के मोटर वाहन (LMV) या भारी मोटर वाहन (HMV) चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना ज़रूरी है।

आयु सीमा

  • गैर आरक्षित श्रेणी वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की आयु 20 से 27 साल होनी चाहिए।
  • पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की आयु 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ट्रांसजेंडर श्रेणी के सभी आवेदक की आयु 20 से 30 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

Driver Constable Recruitment के लिए सबसे पहले एक लिखित एग्जाम होगा। इस एग्जाम में पास होने के बाद आपकी शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। ध्यान रखें कि इन दोनों एग्जाम के नंबर मेरिफ लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।  शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही आपका चयन होगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 180 रूपये शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रूपये रखा गया है. यह शुल्क ऑनलाइन ही जमा होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.