24 घंटे के अंदर Darbhanga Police का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार, खंगाला जा रहा Criminal Record

0

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है।

दिनांक 29.09.2025 को लगभग 02:30 बजे बहादुरपुर थाना अंतर्गत काली धाम मोहल्ला से अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी।

इस संदर्भ में बहादुरपुर थाना कांड संख्या-439/25, दिनांक-29.09.2025, धारा-303(2) दर्ज की गई। मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी

तकनीकी शाखा, दरभंगा और बहादुरपुर थाना की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया।

इनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल को हायाघाट थाना क्षेत्र के मन्नूपुर खर्रा आम के बगीचा से बरामद किया गया।

बरामदगी में शामिल सामान:

  • HERO I-SMART मोटरसाइकिल (नीला-सिल्वर रंग)
  • एक मोबाइल फोन
  • नकद 1000/- रुपये

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सौरभ कुमार उर्फ नाथू, पिता- नवीन कुमार सिन्हा, सा०- सैदनगर, थाना- लहेरीयासराय
  2. सुबोध कुमार, पिता- शत्रुघन महतो, सा०- नुनहरवा, थाना- लहेरीयासराय
  3. मंतोष कुमार, पिता- प्रमोद लाल देव, सा०- मनोरथा, थाना- अशोक पेपर मील
  4. एक विधि विरुद्ध बालक

 खंगाला जा रहा Criminal Record

पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.