शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार, डीसीपी ने दिया आश्वासन

0


वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक पिछले कई वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा और बाद में गर्भवती होने पर उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया। वहीं इस संबंध में स्वयं संज्ञान में लेते हुए डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने महिला को न्याय का आश्वासन दिया है। 

नाबालिग अवस्था से संबंधों का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे नाबालिग अवस्था में ही बहला-फुसलाकर शादी का वादा किया और बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। जब भी पीड़िता शादी के लिए दबाव डालती, आरोपी टालमटोल करता रहा।

शादी के बाद उत्पीड़न
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस के दबाव में जून माह में मंदिर में दोनों की शादी कराई गई थी। शादी के बाद ससुराल पहुँचने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गर्भपात कराने का दबाव डालने लगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने यह भी धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की गई तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने का आरोप
पीड़िता ने इस संबंध में सारनाथ थाने और पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कई बार प्रार्थना पत्र दिया। इसके बावजूद अब तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने से पीड़िता बेहद निराश और भयभीत है। पीड़िता ने हाल ही में पुत्र को जन्म दिया है और वर्तमान में वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से गंभीर दबाव में है।

पुलिस अधिकारी का आश्वासन
मंगलवार को पीड़िता जब पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुँची, तो डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, सुरक्षा उपलब्ध कराने और न्याय सुनिश्चित करने की माँग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों में भी रोष व्याप्त है और प्रशासन से शीघ्र व ठोस कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।








Leave A Reply

Your email address will not be published.