प्रयागराज: खेत के पास गड्ढे में 4 बच्चों का मिला शव, गांव में पसरा मातम
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में खेत के पास एक गड्ढे में 4 बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. साथ ही गांव में मातम पसर गया है.
इनपुट- शिवपूजन सिंह
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बेदौली गांव में एक साथ 4 बच्चों का शव मिलने से मातम पसर गया है. चारों बच्चे 8 जुलाई की शाम से लापता थे. बुधवार सुबह चारों बच्चों का शव खेत पास एक गड्ढे में मिला है. बच्चों का शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गड्ढे में मिला 4 बच्चों का शव
घटना मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव की है. गांव के रहने वाले हीरा आदिवासी का बेटा हुनर (5 साल), बेटी वैष्णवी (4 साल) और गांव पड़ोस के ही विमल कुमार का बेटा कंधा (करीब 5 साल) और संजय आदिवासी का पुत्र केशरी (करीब 4 साल) 8 जुलाई की दोपहर खेलने के लिए निकले थे. लेकिन काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की. शाम करीब 4 बजे तक पूरे गांव में खोजबीन कर ली गई, लेकिन बच्चे नहीं मिले.
रात भर ढूंढ़ते रहे परिजन
ऐसे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. परिजन और गांव वाले रात भर बच्चों को यहां-वहां ढूंढ़ते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला. 9 जुलाई की सुबह गांव से कुछ दूर खेत के पास खोदे गए गड्ढे के पानी में एक बच्चे का शव तैरता नजर आया. गांव वालों ने गड्ढे में कूद कर खोजा तो एक-एक करके सभी बच्चों की डेड बॉडी मिली. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मासूम बच्चों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पानी में डूबने की वजह से मौत
पूरे मामले पर ACP मेजा संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि कल शाम करीब 7 बजे मेजा थाने को सूचना मिली कि 4 आदिवासी बच्चे जिसकी उम्र 3 से 5 साल के बीच थी. वह घर के बाहर खेल रहे थे और खेलने के बाद घर वापस नहीं लौटे. सूचना पर गांव में जाकर तफ्तीश की. पुलिस और गांव वालों ने काफी रात तक खोजा, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. सुबह खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव के बाहर धान के खेत के पास बने गड्ढे में एक बच्चे का शव तैर रहा है. पानी में खोजने के बाद तीन अन्य मासूमों की भी डेड बॉडी बरामद हुई. पंचायतनामा कर पर चारों मासूमों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया गया है. प्रथम दृष्टया पानी में डूबने की वजह से बच्चों की मौत होना प्रतीत हो रहा है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गांव वालों का कहना है कि गांव के बाहर खेत से ई भट्टा के लिए मिट्टी की खुदाई जेसीबी से की गई थी. निर्धारित मानक से ज्यादा गहरी मिट्टी निकाली गई, जिससे काफी गहरे गड्ढे बने और बरसात का पानी गड्ढों में भरा हुआ है. बच्चे गांव के बाहर खेलते खेलते नादानी में गड्ढे के पास पहुंच गए होंगे और लापरवाही की वजह से यह बड़ा हादसा हो गया. प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. मौके पर पहुंची एसडीएम मेजा से ग्रामवासियों ने यह शिकायत की है. उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
CM योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए हैं.