पूर्वी चंपारण के 68 वर्षीय वृद्ध का शव गंडक नदी से निकाला गया, आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान
विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बेतिया/वाल्मीकिनगर। इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित ऐतिहासिक गंडक बराज के 35 नंबर फाटक के समीप पानी में एक 68 वर्षीय वृद्ध का शव उतराता मिला है। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के मुताबिक मृतक का नाम- इमरती राम पिता- अकलू राम ग्राम- श्रीपुर एकदारी, थाना- छौड़ादानों , जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि 35 नंबर फाटक पर एक शव मिला है। शव को पानी से निकाला गया है।आधार कार्ड में दर्ज पते पर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। मृत व्यक्ति वाल्मीकिनगर क्यों आया था, और कब आया था। इसके बारे में कोई सूचना फिलहाल प्राप्त नहीं है। संबंधित थाने को इसकी सूचना दे दी गई है।