Delhi-NCR Earthquake: यूपी-दिल्ली और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके, झज्जर रहा केंद्र, 4.4 मापी गई तीव्रता

0


हाइलाइट्स

  • झज्जर केंद्रित भूकंप से दिल्ली-NCR में दहशत
  • सुबह 9:04 बजे महसूस हुए 4.4 तीव्रता के झटके
  • दिल्ली मेट्रो कुछ देर रोकी गई, नुकसान नहीं

रि्पोर्ट- आलोक राय 

Delhi-NCR Earthquake Tremors Update Hindi: गुरुवार सुबह उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों में सुबह करीब 9:04 बजे धरती कांपी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों, दफ्तरों व दुकानों से बाहर निकल आए।

झज्जर में रहा भूकंप का केंद्र 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। झज्जर में 9:07 बजे पहला झटका और 9:10 बजे दूसरा हल्का झटका महसूस किया गया। स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि “अचानक बिस्तर हिलने लगा और थोड़ी देर बाद एक और झटका महसूस हुआ, सभी लोग डर के मारे बाहर आ गए।”

दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में महसूस किए गए झटके

भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, बहादुरगढ़, भिवानी और रोहतक समेत कई शहरों में महसूस किए गए। हालांकि, किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

दिल्ली मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए रोकी गई

मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत एहतियातन दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 2-3 मिनट के लिए रोकी गईं। एक यात्री ने बताया कि सुबह 9:04-9:05 बजे के बीच ट्रेन रुक गई थी, हालांकि उन्हें झटका महसूस नहीं हुआ।

बहादुरगढ़ और भिवानी में भी दहशत का माहौल

झज्जर से सटे बहादुरगढ़ और भिवानी में भी भूकंप के झटकों से लोग डर गए और सड़कों पर निकल आए। भिवानी में भी भूकंप दर्ज किया गया है, हालांकि उसकी तीव्रता और केंद्र की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।

प्रशासन की सतर्कता और नेताओं की प्रतिक्रिया

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है और सभी की सुरक्षा की कामना की गई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना की है।

क्या कहना है लोगो का?

गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति ने बताया, “हम चाय पी रहे थे तभी जमीन हिलती महसूस हुई, सभी को तुरंत इमारत से बाहर निकाल दिया गया।” दिल्ली में एक महिला ने बताया, “गाड़ी हिलने लगी, बहुत डरावना अनुभव था।”

फिलहाल राहत की खबर

अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के दोहरे झटकों ने लोगों को सतर्क कर दिया है। प्रशासन ने सभी से संयम बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है।

Guru Purnima 2025: बदलते जमाने के साथ बदलता जा रहा है टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता, अब क्यों खत्म हो रहा इमोशनल कनेक्शन

Guru Purnima 2025 Teacher Student Relation Change emotional connection expert comment hindi news

आज गुरू के पूजन का दिन गुरू पूर्णिमा है। ये दिन हर साल गुरू और शिष्य के पवित्र रिश्ते की याद दिलाता है। लेकिन बदलते दौर में ये रिश्ता पहले जैसा भावनात्मक नहीं रहा। क्या सिर्फ वक्त बदला है या फिर सोच में भी फर्क आ गया है। आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, टेक्नोलॉजी और समाज में हुए बदलावों ने टीचर और स्टूडेंट के इमोशनल कनेक्शन को कमजोर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 



Leave A Reply

Your email address will not be published.