दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट, जहां कपड़े ही नहीं दुकान का किराया भी 20 रुपए

0

नई दिल्ली | बढ़ती महंगाई के इस दौर में भी राजधानी दिल्ली में एक ऐसी मार्केट मौजूद है जहां सिर्फ ₹16 से ₹20 प्रति माह में दुकान का किराया तय है. यह बाजार लाल किले के अंदर स्थित है. यहां रोजमर्रा के घरेलू सामान से लेकर यूनिक वस्तुएं बेहद सस्ते दामों पर मिल जाती हैं. आम आदमी के लिए यह बाजार किसी वरदान से कम नहीं है. इस मार्केट में घरेलू जरूरतों की चीजें बेहद कम कीमत में उपलब्ध होती हैं और दुकानदार कम किराये में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.

दुकानों का किराया कम

लाल किला देश- विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इसके भीतर स्थित मीना बाजार में छोटी- छोटी दुकानें लगती हैं. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दुकानों का मासिक किराया सिर्फ ₹16 से ₹20 है. यहां काम करने वाले दुकानदारों की मासिक कमाई लाखों रुपये में पहुंचती है. यह जानकारी सुनकर भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह पूरी तरह सच है. यह बाजार किफायती शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन चुका है.

नए लोगों को नहीं मिलती दुकानें

अगर आप सोच रहे हैं कि यहां दुकान लेकर कारोबार शुरू करें, तो जान लें कि नई दुकानें किसी को नहीं मिलतीं. केवल वे ही लोग यहां दुकानदारी कर सकते हैं, जो वर्षों से इस स्थान पर व्यापार कर रहे हैं. बाद में यह दुकानें उनके बच्चों को मिल जाती हैं. यहां कालीन, केसर, मसाले, तांबे के बर्तन, कीमती पत्थर, हाथी के दांत से बना सामान, पीतल की वस्तुएं, लकड़ी के उत्पाद और ज्वेलरी जैसी खास चीजें मिलती हैं. यहां की वस्तुएं ₹10 से शुरू होकर कई हजार रुपये तक जाती हैं.

हुमायूं ने बनवाया था मीना बाजार

इतिहासकारों का मानना है कि मीना बाजार भारत का पहला शॉपिंग मॉल था. इसे छत्ता चौक के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक, इसे सबसे पहले हुमायूं ने महिलाओं के लिए बनवाया था. बाद में अकबर ने इसे और विस्तार दिया. मुगल काल में महिलाएं बाहर नहीं जाती थीं, इसलिए उनके लिए मीना बाजार की स्थापना की गई थी. लाल किला परिसर में प्रवेश के लिए टिकट लेना जरूरी होता है. भारतीय नागरिकों के लिए टिकट ₹50 और विदेशी पर्यटकों के लिए ₹550 तय की गई है. बाजार सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.