धमतरी में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन: रघु ठाकुर ने उठाई आदिवासियों की आवाज, कहा- दिल्ली तक होगा आंदोलन

0


Dhamtari News: धमतरी जिले के नगरी (Nagri) के रावनभाटा मैदान में सोमवार को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (Loktantrik Samajwadi Party) के संरक्षक रघु ठाकुर (Raghu Thakur) के नेतृत्व में आदिवासी ग्रामीण जुटे। मूसलाधार बारिश के बावजूद महिलाएं और पुरुष छाता ताने करीब दो घंटे तक डटे रहे और अपनी समस्याएं रखीं।

सभा के बाद सभी लोग जुलूस निकालकर तहसील मुख्यालय पहुंचे और एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार के स्कूल में बच्चों को कुत्तों का जूठा भोजन परोसा: हाईकोर्ट ने दिया मुआवजे का आदेश, दो शिक्षक निलंबित

जमीन और बिजली की समस्या

सभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि ठेलकाभर्री, छूईभर्री, उमरादेहान, कुसुमभर्री, बोइरनाला और देवभर्री जैसे गांवों के आदिवासियों को जमीन का पट्टा तो मिला है, लेकिन न कब्जा दिया गया और न ही बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई गईं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश और देश की राजधानी तक आंदोलन किया जाएगा।

सरकार पर कसा तंज

लोग छाता ताने करीब दो घंटे तक डटे रहे।

रघु ठाकुर ने कहा कि नगरी सिहावा के आदिवासी हमेशा अहिंसक आंदोलन करते आए हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों और दिल्ली जैसे शहरों में विस्टा प्रोजेक्ट पर पैसा बहा रही है, जबकि शांतिपूर्ण आदिवासियों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।

उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कौरवों ने पांडवों को पांच गांव देने से मना कर दिया था, वैसे ही सरकार भी आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं दे रही।

बारिश से बिगड़ी हालत पर सरकार को घेरा

नगरी में बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया और यहां तक कि तहसील कार्यालय परिसर भी जलमग्न हो गया। ठाकुर ने कहा कि यह सब विकास के दावों की पोल खोलता है। हालांकि, उन्होंने नगरी पुलिस की सराहना की, जिन्होंने बारिश में भी ड्यूटी निभाते हुए गरीब और आम लोगों की मदद की।

सभा में वरिष्ठ पत्रकार जयंत तोमर, पार्टी के पदाधिकारी अशोक पंडा, श्याम मनोहर सिंह और शिव नेताम ने भी भाषण दिया और आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: रायपुर के सूदखोर तोमर बंधुओं की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्ती: 7 एफआईआर पर उठाए सवाल, एसपी से दो हफ्ते में मांगा जवाब

Leave A Reply

Your email address will not be published.