5 शतकों के बावजूद नहीं गली भारत की दाल, पहले टेस्ट में अग्रेजों ने चटाई 5 विकेट से धूल

0

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया। यहां टीम इंडिया की तरफ से 5 शतक लगाए गए और जसप्रीत बुमराह ने शानदार फाइव विकेट हॉल लिया। मगर इसके बावजूद मेजबान टीम ने बाजी अपने नाम करते हुए भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही उन्होंने श्रृंखला में 1 – 0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। बहरहाल आइये आपको लीड्स टेस्ट (ENG vs IND) की विस्तार से जानकारी देते हैं।

भारत की तरफ से लगाए गए 5 शतक

Team India Test

इस मुकाबले (ENG vs IND) में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके का फायदा उठाया और पहली पारी में 471 रन का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। मेहमान टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल (101), कप्तान शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शतकीय पारी खेली।

हालांकि, इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में अच्छी वापसी करते हुए 465 रन का अच्छा टोटल खड़ा किया। उनके लिए ओली पोप एकमात्र शतकवीर रहे। मगर बेन डकेट (62) और हैरी ब्रूक (99) के अर्धशतकों ने मेजबानों को मुकाबले में बराबरी पर लेकर खड़ा कर दिया।

दूसरी पारी में नहीं बने पर्याप्त रन

पहली पारी में 6 रन की मामूली बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। इस बार केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) ने शतक जमाया। मगर इस दोनों के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। ऐसे में इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने अंतिम दिन महज 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

ENG vs IND: आखिरी दिन रहा अंग्रेजों के नाम

लीड्स टेस्ट (ENG vs IND) के आखिरी दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को 21/0 से आगे बढ़ाया। उन्हें जीत के लिए 350 रन बनाने थे और उन्होंने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए ही 188 रन की साझेदारी कर मैच को इंग्लैंड की झोली में डाल दिया। हालांकि, जैक के आउट होने के बाद इंग्लैंड को कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन भारतीय टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी।

एक समय पर शार्दुल ठाकुर ने 149 के स्कोर पर बेन डकेट और लगातार दूसरी गेंद पर हैरी ब्रूक को गोल्डन डक पर आउट करके मैच का रुख पलटने की कोशिश, लेकिन वे सफल नहीं रहे। अंत में जो रुट (53*) और जेमी स्मिथ (44*) ने छठे विकेट के लिए 71* रन की नाबाद पार्टनरशिप कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट (ENG vs IND) 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.