ढोकला सैंडविच : फटाफट बनने से होती है समय की बचत, नाश्ते में सब करेंगे इस डिश को पसंद

0


नाश्ते की सोचते ही ऐसा लगता है कि कोई ऐसी चीज मिले जिससे मन खुश हो जाए। सुबह की बढ़िया शुरुआत होने पर आगे का दिन भी अच्छा गुजरने की उम्मीद बढ़ जाती है। आज हम आपको सूजी के ढोकला सैंडविच की रेसिपी बताएंगे जो हर तरह से आपको संतुष्टि देगी। अक्सर बिना तेल में फ्राई और फटाफट बनने वाला ब्रेकफास्ट सब पसंद करते हैं। अगर आपके पास समय की कमी है और पहले से कुछ सोचा हुआ नहीं है तो यह डिश ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाना आसान है और कम तेल में बने होने की वजह से नुकसान भी नहीं करेगी। इसमें कैलोरी कम है। साथ ही ये डायबिटीज के मरीजों को भी आसानी से खिलाई जा सकती है। एक बार चखने के बाद बार-बार इसे खाने की इच्छा करेगी।

dhokla sandwich,dhokla sandwich ingredients,dhokla sandwich recipe,dhokla sandwich breakfast,dhokla sandwich tasty,dhokla sandwich delicious,dhokla sandwich oil free
सामग्री 

1 कप सूजी
1 कप दही
2 हरी मिर्च
1 चम्मच नींबू का रस
करी पत्ता
आधा चम्मच राई के दाने
एक चुटकी हींग
स्वादानुसार नमक
1 छोटा टमाटर
आधा कप पनीर
आधा कप शिमला मिर्च और बारीक कटा प्याज

dhokla sandwich,dhokla sandwich ingredients,dhokla sandwich recipe,dhokla sandwich breakfast,dhokla sandwich tasty,dhokla sandwich delicious,dhokla sandwich oil free
विधि

– सबसे पहले ढोकले का बैटर बनाने के लिए बाउल में सूजी, दही, हरी मिर्च, नमक, हल्दी पाउडर और नींबू का रस मिला लें।
– अच्छी तरह से बैटर को फेंट लें। पैन को तेल से ग्रीस करें और बैटर को पलटकर भाप में पकाएं।
– भाप में जब ढोकला पक जाए तो इस पर तड़का लगाएं। तड़के के लिए किसी पैन में तेल गरम करें और इसमे राई डालें।
– साथ में हरी मिर्ची, करी पत्ता और हींग डालें। तड़के को ढोकले पर डालने के साथ ही नींबू का रस छिड़क दें।
– अब सैंडविच की फिलिंग तैयार कर लें। फिलिंग बनाने के लिए सब्जियों को बारीक काट लें।
– तैयार तड़के वाले ढोकले को मनचाहे आकार में काटकर बीच में सब्जियों की फिलिंग भरे और ऊपर से दूसरे ढोकले के पीस रखें। तैयार है ढोकला सैंडविच।








Leave A Reply

Your email address will not be published.