Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में धूम मचा दी है.

0


‘सरदार जी 3’ ने पहले हफ्ते में 21 करोड़ PKR और दूसरे हफ्ते में 9.50 करोड़ PKR का कलेक्शन किया था. तीसरे हफ्ते में, फिल्म ने महज 6 दिनों में 10 करोड़ PKR का कारोबार कर लिया है.

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में धूम मचा दी है. इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया था. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने काम किया है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. फिलहाल दिलजीत अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और यह पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

दिलजीत ने पाकिस्तान में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

‘सरदार जी 3’ ने पहले हफ्ते में 21 करोड़ PKR और दूसरे हफ्ते में 9.50 करोड़ PKR का कलेक्शन किया था. तीसरे हफ्ते में, फिल्म ने महज 6 दिनों में 10 करोड़ PKR का कारोबार कर लिया है. खास बात यह है कि पहले हफ्ते के मुकाबले तीसरे हफ्ते में कलेक्शन में 50 प्रतिशत से भी कम गिरावट आई है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही, तो यह जल्द ही 50-60 करोड़ PKR का बिजनेस कर लेगी.

यह भी पढ़ें: ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, फिलहाल फिल्म रिलीज पर लगी रोक

‘सरदार जी 3’ विवाद की जड़

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में हानिया आमिर के होने से लोगों को नाराज कर दिया. भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव और खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म में हानिया आमिर को कास्ट करने पर कई सवाल उठे. हालांकि, फिल्म के मेकर्स का कहना है कि फिल्म की शूटिंग तनाव बढ़ने से पहले ही पूरी हो चुकी थी और हानिया को हमले से पहले ही साइन कर लिया गया था. लेकिन इसके बाद भी फिल्म भारत में रिलीड नहीं हो पाई और अपने तय समय पर दूनिया भर में रिलीज की गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.