Pradeep Mishra Kubereshwar Dham:पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर,पुलिस को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश

0


हाइलाइट्स

  • सीहोर में 7 लोगों की मौत का केस कोर्ट पहुंचा
  • कोर्ट ने मंडी पुलिस को जांच रिपोर्ट देने को कहा 
  • इंदौर के वकील ने सीहोर कोर्ट में लगाई याचिका

Pradeep Mishra Kubereshwar Dham: सीहार स्थित कुबेरेश्वर धाम में पिछले दिनों हुई भगदड़ में सात लोगों की जान चली गई थी।

इसी मामले को लेकर सीहोर जिला कोर्ट में याचिका लगाई गई। जिस पर कोर्ट ने मंडी थाना पुलिस को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी

कुबेरेश्वर धाम में कई आयोजनों में गई लोगों की जान

कुबेरेश्वर धाम में धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान होने वाली घटनाओं को लेकर अब आवाज उठने लगी है। कोर्ट में दायर एक याचिका में बताया गया है की कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कभी भगदड़, कभी धक्का-मुक्की तो कभी अज्ञात कारण से लोगों की मौत हो जाती है।

भोपाल-इंदौर हाईवे पर कई बार कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है। ऐसे कई कारणों को लेकर एडवोकेट प्रकाश यादव ने कोर्ट में याचिका दायर की है।

मामले में कोर्ट ने मंडी थाना पुलिस को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

कावड़ यात्रा के दौरान 7 की हुई मौत

पहले पुलिस में शिकायत और फिर कोर्ट में दायर याचिका में बताया गया कि इस महीने धाम में बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ था और सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक कावड़ यात्रा निकाली गई थी।

इस आयोजन में तीन दिन में सात लोगों की अलग-अलग वजह से मौत हो गई थी और पुलिस ने सिर्फ डीजे संचालकों पर केस दर्ज किया।

ये भी पढ़ें: Bhopal Bada Talab: बड़ा तालाब जल्द छलकेगा, सिर्फ सवा 2 फीट खाली, केरवा, कलियासोत- कोलार डैम में अभी काफी पानी की जरूरत

प्रदीप मिश्रा और समिति को आरोपी बनाने की मांग

एडवोकेट प्रकाश यादव द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सीहोर के न्यायालय में याचिका लगाई है।

जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा और विटलेश सेवा समिति को विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाने की मांग की गई है।

Pandhurna Gotmar Mela 2025 Update: मध्यप्रदेश के पांढुर्णा में हर साल पोला पर्व के बाद आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला इस बार भी परंपरागत जोश और पत्थरबाजी के बीच खेला जा रहा है। यह आयोजन जितना ऐतिहासिक है, उतना ही खतरनाक भी। शनिवार को सुबह से मेले में हो रही पत्थरबाजी में अब तक 934 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.