वाराणसी : तालाब में मासूम का शव मिलने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, पहुंचे जिला मुख्यालय
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में 23 जून को तालाब में तीन वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस गांव के कई निर्दोष लोगों को पूछताछ के नाम पर थाने ले जा रही है और वहां उनके साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मासूम की मौत का गम अभी ताजा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस का रवैया गांववालों को परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक दर्जनों ग्रामीणों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है, लेकिन इस दौरान उन्हें प्रताड़ित भी किया गया। इससे गांव में भय और असंतोष का माहौल है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस असली दोषियों की तलाश करने के बजाय पूरे गांव को शक की निगाह से देख रही है, जिससे निर्दोष लोग परेशान हो रहे हैं। महिलाओं ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना सबूत के किसी को पकड़कर मारना-पीटना न केवल गलत है, बल्कि यह न्याय की भावना के खिलाफ भी है।
प्रभावित ग्रामीणों ने पुलिस आयुक्त से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित न किए जाने की मांग की। साथ ही दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी अपील की गई।