पूजा में दीपक जलाने के बाद गलती से भी ना करें ये काम, घर से चली जाएगी बरकत
Diya Jalane Ke Niyam: हिंदू धर्म में पूजा -पाठ करना बहुत ही विशेष माना जाता है। किसी भी पूजा- पाठ में अग्नि का विशेष महत्व होता है।इसीलिए अग्नि को साक्षी मानकर किसी भी धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की जाती है। भविष्य में पुराण में दीपक से जुड़े खास नियम बताए गए हैं। हालांकि पूजा के दौरान दीपक जलाने के बाद कुछ ऐसी गलतियां है जो भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
नहीं बुझाना चाहिए दीया
भविष्य पुराण के अनुसार घर में जलता हुआ दीपक कभी बीच में नहीं बुझाना चाहिए। दिया बुझने और हटाने और चुराने को गलत बताते हैं। भविष्य पुराण में श्री कृष्ण द्वारा युधिष्ठिर को दीपदान के महत्व के बारे में बताया गया है।
दीया बुझाने और चुराने से नाराज हो जाती है मां लक्ष्मी
माना जाता है कि दीपक को कभी बुझाने नहीं चाहिए इसके अलावा दीपक उसके स्थान से हटाना भी नहीं चाहिए भगवान श्री कृष्ण कहते हैं दीपक को बुझाया बहुत ही निंदनीय काम है जो व्यक्ति दीपक बुझाता है वह काना हो जाता है। ऐसा करना अच्छा नहीं माना गया है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीपक बुझाने का अर्थ अग्नि को बुझाया होता है जबकि अग्नि पवित्रता और शुद्धिकरण का प्रतीक है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं।
(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dailynews7 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)