DU CSAS Phase 2 की बड़ी अपडेट! रजिस्ट्रेशन शुरू, पहली सीट अलॉटमेंट 15 जुलाई को

0

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) के तहत Phase 2 की प्रक्रिया 08 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है। डीयू ने छात्रों की सुविधा के लिए पहले और दूसरे चरण दोनों पोर्टल 14 जुलाई, 2025 रात 11:59 बजे तक खुले रखने का निर्णय लिया है। इससे जो छात्र अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे वह फेज-I पूरा करते हुए फेज-II के लिए पंजीकरण कर कॉलेज या कोर्स प्रेफरेंस भी भर सकते हैं।

डीयू CSAS फेज 2 आवेदन

डीयू की और से जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए 08 जुलाई, 2025 शाम 5 बजे तक कुल 2,65,213 छात्रों द्वारा पंजीकरण किया गया है। वहीं पंजीकरण पोर्टल पर लगभग 1,875,791 छात्र पहले ही अपना पंजीकरण करवा चुकें हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है की वह कोर्स और कॉलेज की प्रथमिकताऐं सावधानीपूर्वक भरें, क्योंकि इन्ही विकल्पों के आधार पर उन्हे सीट आवंटित की जाएगी। फेज I पूरा कर चुके छात्रों को बार सुधार की सुविधा दी जाएगी, यह सुधार विंडो 11 जुलाई रात 11:59 तक खुली रहेगी।

15 जुलाई को जारी होगी अनुमानित सूची

दिल्ली विश्वविद्यालय की और से 15 जुलाई, शाम 5 बजे तक फर्स्ट सूची अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी, जिससे उन्हे उनकी रैंकिंग का पता चल सकेगा। इसके साथ ही छात्रों को 16 जुलाई रात 11:59 बजे तक कॉलेज प्रेफ्रेंस बदलने का मौका भी दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को 21 जुलाई तक अपनी सीट स्वीकार करनी होगी।

DU CSAS Phase 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

DU CSAS Phase 2 में रजिस्ट्रेशन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर Registration Link पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक विवरण भरें।
  • अब अपनी पसंदीदा विषय और कॉलेज की प्रिफ्रेंस को भरें।
  • अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आखिर में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.