Durg News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, महिला अधिकारी पर परियोजना अधिकारी बनाने का झांसा देने का आरोप

0


Durg Job Scam: दुर्ग (Durg) जिले में एक महिला अधिकारी पर युवती को सरकारी नौकरी (Government Job) का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठगने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी का नाम रचिता नायडू (Rachita Naidu) है, जो महिला-बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) में परियोजना अधिकारी (Project Officer) के पद पर पदस्थ थी।

यह भी पढ़ें: Ambikapur News: एल्विस यादव का कार्यक्रम रद्द होने के बाद गोविंदा के गरबा शो पर विवाद, विरोधियों ने पोस्टर फाड़े

कैसे हुआ ठगी का खेल?

Durg News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, महिला अधिकारी पर परियोजना अधिकारी बनाने का झांसा देने का आरोप

वार्ड नंबर-3 मठपारा की रहने वाली श्वेता जांगिड (Shweta Jangid) और उसकी मां शीतल जांगिड (Sheetal Jangid) ने अप्रैल 2023 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) के पद के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान उनकी मुलाकात रचिता नायडू से हुई।
पहले रचिता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के लिए 2 लाख रुपए मांगे, लेकिन जब पैसे नहीं मिले तो उसने श्वेता को जिला परियोजना अधिकारी (District Project Officer) जैसी बड़ी पोस्ट का लालच दिया।

सोना गिरवी रखकर दिए गए पैसे

आरोपी अधिकारी ने युवती से नजदीकी बढ़ाकर उसकी पारिवारिक स्थिति जानी। श्वेता ने बताया कि शादी के लिए घर में गहने रखे हैं। इस पर रचिता ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। दिसंबर 2024 और मई 2025 में दो बार सोना गिरवी रखकर कुल 10 लाख रुपए दिए गए।

नौकरी नहीं मिली, उल्टा धमकियां मिलने लगीं

जुलाई 2025 में जिला बाल संरक्षण अधिकारी (District Child Protection Officer) का इंटरव्यू निकला, लेकिन श्वेता का नाम लिस्ट में नहीं था। जब उसने पैसे वापस मांगे तो रचिता नायडू और उसके सहयोगियों ने 6 लाख रुपए और मांग लिए। पैसे न देने पर उसे जान से मारने और पुलिस से उठवाने की धमकियां दी गईं।

पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में

पीड़िता ने आरोप लगाया कि रायपुर (Raipur) के एक टीआई ने भी उसे रचिता नायडू के घर न जाने और फोन न करने की धमकी दी। हालांकि, संबंधित पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने केवल समझाने के लिए कॉल किया था, धमकी नहीं दी थी।

शिकायत पर केस दर्ज

27 सितंबर 2025 को श्वेता ने ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। उसने व्हाट्सऐप चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत पुलिस को दिए। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर (Additional SP Sukhnandan Rathore) ने पुष्टि की कि आरोपी पर धारा 318(4), 3(5) बीएनएस (BNS) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी फरार है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के परिसहाय पद पर बदलाव: 2020 बैच के आईपीएस उमेश गुप्ता बने नए ADC, सुनील कुमार शर्मा की जगह लेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.