शनि और शुक्र की युति से बनेगा द्विद्वादश योग, इन तीन राशियों पर जमकर बरसेगी कृपा

0

ज्योतिष | शनि और शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व प्राप्त है. शुक्र ग्रह को धन, वैभव, मान- सम्मान आदि का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसे में दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव वैसे तो 12 राशि के जातकों के जीवन पर दिखाई देता है. शनि इस समय मीन राशि में विराजमान है, दूसरी ओर शुक्र जून महीने में मेष राशि में रहेंगे. ऐसे में शनि और शुक्र एक दूसरे से 30 डिग्री के कोण पर स्थित होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण होगा.

इस योग के बनने से तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

इन राशियों पर होगी विशेष कृपा

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र और शनि का द्विद्वादश योग काफी अच्छा साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. जल्द ही, आपको नौकरी और बिजनेस में लाभ मिलने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. मान- सम्मान में भी वृद्धि होगी. परिवार के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. साथ ही, जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां भी अब एक- एक करके समाप्त हो जाएंगी.

मेष राशि: इस राशि के जातको पर शनि और शुक्र की विशेष कृपा रहने वाली है. वरिष्ठ अधिकारियों से आपके अच्छे संबंध बन सकते हैं, शिक्षा में लंबे समय से आ रहा विधान अब समाप्त हो सकता है. संतान की ओर से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा. आपकी कई इच्छाएं पूरी होती हुई दिखाई दे रही है, व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ के योग बन रहे हैं. धन की परेशानी दूर हो जाएगी.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश योग काफी अच्छा साबित होने वाला है. आपको कई क्षेत्रों में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है, इस राशि पर शनि की साढेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. ऐसे में आपके जीवन में खुशियों की शुरुआत होगी, शिक्षा के क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. अब आपको कठोर परिश्रम का फल मिलने वाला है, जिस काम पर आप खूब मेहनत कर रहे थे उसमें भी आपको सफलता मिलने वाली है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.