30 जून को बनेगा ग्रहण योग, इन 3 राशि के जातको की बढ़ जाएगी आर्थिक परेशानियां

0

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. सभी ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं जिससे शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 जून को केतु और चंद्रमा की युति होने जा रही है. इस युति की वजह से ग्रहण योग का निर्माण होगा. यह सिंह राशि में बनने जा रहा है. इस योग की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

कुछ राशिया ऐसी होंगी, जिन्हें आने वाले कुछ दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. धन हानि और स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है, आज हम आपको उन्हीं 3 राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

30 जून से बढ़ जाएगी इन राशियों की परेशानियां

मकर राशि: इस राशि के अष्टम भाव में यह योग बनने जा रहा है, ऐसे में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. हर किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है. ऐसे में आपको आने वाले कुछ दिन थोड़ा सावधानी से रहने की आवश्यकता है.

कर्क राशि: केतु और चंद्रमा का ग्रहण योग इस राशि के जातकों के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं होगा. यह योग आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रहा है, ऐसे में आपका धन कहीं फंस सकता है. व्यापारियों की आय कम हो सकती है आपको फिजूल खर्च से बचना है.

मीन राशि: केतु और चंद्रमा का ग्रहण योग इस राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ाने वाला साबित होगा. यह योग आपकी राशि के छठे स्थान पर बनने जा रहा है, ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. इस समय आप अनिद्रा की समस्या से भी परेशान हो सकते हैं. इस समय अगर आप यात्रा करते हैं तो आपको उससे किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं होगा. कोर्ट- कचहरी के मामलों में भी आपको असफलता मिल सकती है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.