Electricity Department Action: बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई! बिजली विभाग ने वसूले 1.72 करोड़
Electricity Department Action: शहर के रामलीला मैदान स्थित विद्युत उपकेंद्र के रेलवे फीडर पर लंबे समय से लाइनलॉस की समस्या बनी हुई थी, जिससे विभाग को भारी राजस्व घाटा झेलना पड़ रहा था. लगातार बिजली चोरी की शिकायतों और लोड की अधिकता के चलते विभाग ने यहां सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया. Electricity Department Action
सघन चेकिंग से लाइनलॉस में आई 10% की कमी
विभाग के लगातार अभियान के चलते रेलवे फीडर पर लाइनलॉस में 10 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. इसके साथ ही 1.72 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया. जिससे विभाग को बड़ी राहत मिली है.
कुल 2360 कनेक्शन की हुई जांच, 35 पर दर्ज हुआ केस
अभियान के दौरान 2360 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की जांच की गई. जिनमें से 35 लोगों पर बिजली चोरी और मीटर में छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया. ये सभी केस बिजली थाने में दर्ज किए गए हैं.
भुजौली, रेलवे और हनुमान मंदिर फीडर पर ज्यादा ओवरलोड
रामलीला मैदान स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े भुजौली, रेलवे और हनुमान मंदिर फीडर पर ओवरलोड की स्थिति थी. इन फीडरों पर बिजली की खपत अधिक और बिलिंग कम होने से विभाग को प्रति माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था.
चेकिंग टीम में वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई की अगुवाई अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह ने की. उनके निर्देश पर उपखंड अधिकारी चंद्रभूषण कुमार, विजिलेंस टीम और अवर अभियंता शशांक चौबे की संयुक्त टीम ने 15 अप्रैल से 11 मई तक अबूबकर नगर, बजाजी गली, आर्य समाज गली और बरहज गली में चेकिंग अभियान चलाया.
हाई लोड छुपा रहे 170 उपभोक्ताओं का बढ़ाया गया लोड
अभियान के दौरान यह सामने आया कि कई उपभोक्ता कम लोड दिखाकर ज्यादा बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे 170 उपभोक्ताओं का लोड संशोधित कर बढ़ाया गया, जिससे वास्तविक खपत का बिल सुनिश्चित किया जा सके. Electricity Department Action
लगाए गए 980 स्मार्ट मीटर, दिए गए 35 नए कनेक्शन
बिजली चोरी पर लगाम लगाने और उपभोक्ताओं की मॉनिटरिंग के लिए विभाग ने 980 स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए. इसके अलावा, 35 नए कनेक्शन भी दिए गए, जिससे अनधिकृत उपयोग को नियमित किया जा सके.
उपभोक्ताओं से वसूले गए 1.72 करोड़ रुपये
चेकिंग टीम ने अभियान के दौरान उपभोक्ताओं से कुल ₹1.72 करोड़ की वसूली की. यह रकम बिजली बिल, अतिरिक्त लोड चार्ज और पेनल्टी के रूप में ली गई, जिससे विभाग के घाटे में काफी कमी आई है.
आगे भी जारी रहेगा विद्युत विभाग का अभियान
अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि रेलवे फीडर जैसे हाई लॉस क्षेत्रों में इस तरह के सघन अभियान आगे भी चलाए जाएंगे. इससे न सिर्फ लाइनलॉस घटेगा, बल्कि बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश भी लगाया जा सकेगा.