छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आधी रात हाथी का हमला: ग्रामीण को सूंड से पटककर मार डाला, बीमार हाथी इलाज के बिना हुआ आक्रामक
Gariaband Elephant Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के कोदोमाली गांव (Kodomali Village) में बीती रात एक बीमार हाथी (Sick Elephant) ने 45 वर्षीय ग्रामीण जंगल राम (Jangal Ram) को सूंड से पटककर मार डाला। घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जंगल राम लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी झाड़ियों में छिपे हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
पत्नी की आंखों के सामने ली जान

घटना के वक्त जंगल राम की पत्नी जिला बाई (Jila Bai) घर के अंदर थीं। जब उन्होंने पति की चीख सुनी तो बाहर भागकर आईं और बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने हमला जारी रखा। चश्मदीदों के मुताबिक, हाथी ने जंगल राम को कई बार सूंड से पटका और पैरों तले कुचल दिया। जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए, तब तक जंगल राम की मौत हो चुकी थी।
हाथी के मुंह में छाले, नहीं मिल पा रहा इलाज
वन विभाग (Forest Department) ने बताया कि हमला करने वाला हाथी लगभग 15 साल का नर है, जो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा है। उसके मुंह में छाले (Mouth Ulcers) हैं, जिससे वह खाना नहीं खा पा रहा। भूख और दर्द की वजह से वह लगातार आक्रामक होता जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हाथी का इलाज करने के लिए ट्रैक्युलाइजेशन (Tranquilization) की अनुमति मांगी गई है, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे वन अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही उपनिदेशक वरुण जैन (Deputy Director Varun Jain) समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि जंगल राम की पसलियां और गुप्तांग बुरी तरह कुचले गए थे।
परिवार को मिली तत्काल सहायता, मुआवजे का आश्वासन

वन विभाग ने मृतक के परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये नकद (₹25,000 Cash Assistance) दिए हैं। उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि जल्द ही जनहानि प्रकरण (Compensation Case) तैयार किया जाएगा, जिसके तहत मृतक के परिजनों को 6 लाख रुपये का मुआवजा (₹6 Lakh Compensation) दिया जाएगा। उन्होंने तौरेंगा रेंज और आसपास के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
लगातार बढ़ रहे हैं हाथियों के हमले
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों में हाथियों के हमले (Elephant Attacks) की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़ और सूरजपुर जिलों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग का कहना है कि बारिश के बाद जंगलों में भोजन की कमी के चलते हाथी मानव बस्तियों की ओर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोंडागांव के गर्ल्स हॉस्टल में 11 साल की छात्रा की संदिग्ध मौत: टाई के फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों ने लगाया ये आरोप