Jharkhkand News: शादी से लौट रहे व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मारा

0

 

Koderma: जयनगर प्रखंड के सतडीहा निवासी बासुदेव यादव पिता अमृत यादव उम्र लगभग 63 वर्ष अपने भाई पुत्र के साथ शादी समारोह से बीती रात्रि लौट रहे थे. अचानक एक हाथी पीछे से आया और लालू चौक सरमाटांड स्टेशन के समीप 1 बजे रात्रि कुचल दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर ग्रामीण एवं मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव ने थाना फोन किया.

थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह घटना स्थल पर पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को थाना लाया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया. मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव ने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजा देने का मांग किया. शव के दाह-संस्कार के लिए रेंजर के द्वारा 25 हजार रूपए का चेक दिया. वहीं हाथियों के दहशत से ग्रामीण भयभीत है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.