15 साल का लड़का कोबरा के डसने के बाद भी ज़िंदा, डॉक्टरों ने लगाया ऐसा इंजेक्शन कि हो गया चमत्कार

0

Cobra Snake: यूपी के कन्नौज जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसने भी यह घटना सुनी, दंग रह गया. कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के उदैतापुर गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर को शुक्रवार को कोबरा सांप (Cobra Snake) ने डस लिया. लड़के की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल ले गए. अस्पताल में दो घंटे के अंदर डॉक्टर ने लड़के को 76 इंजेक्शन लगाए, जिससे उसकी जान बच गई.

कोबरा साँप ने लिया डस

बता दें कि उदैतापुर गाँव निवासी करन (15) लकड़ी बीनने गया था, तभी लड़के को एक कोबरा साँप (Cobra Snake) ने डस लिया. साँप के डसते ही करन चीखने लगा. आवाज सुनकर उसका भाई और अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे. तभी उन्होंने झाड़ियों में एक साँप को भागते हुए देखा.

करण ने बताया कि इस साँप (Cobra Snake) ने उसे काट लिया था. इस पर करण के भाई और गाँव वालों ने साँप को पीट-पीटकर मार डाला. फिर वे करण को ज़िला अस्पताल ले गए. गाँव वाले मरे हुए साँप को भी अपने साथ ले गए थे.

Also Read…रिश्तों की मर्यादा तार-तार! बेटे ने अपनी 65 साल की माँ को ‘सज़ा’ के नाम पर 2 बार बनाया हवस का शिकार

डॉक्टरों ने बचाई जान

15 Year Old Boy Is Alive Even After Being Bitten By A Cobra

कन्नौज जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बिना समय गंवाए इलाज शुरू कर दिया. करण को एक के बाद एक लगातार इंजेक्शन दिए गए, लड़के (Boy) को एक-दो नहीं बल्कि 76 इंजेक्शन दिए गए, वो भी दो घंटे के अंदर, तब जाकर करण की जान बच पाई. इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरि माधव ने बताया कि 15 वर्षीय करण और उसके साथ कुछ ग्रामीण आए थे, जो अपने साथ एक जहरीला सांप (Cobra Snake) लेकर आए थे.

इलाज से परिवार भी हुए खुश

डॉ. हरि माधव ने बताया कि करण को एक ज़हरीले साँप (Cobra Snake) ने काट लिया था. उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी. हमने बिना समय गँवाए करण का इलाज शुरू कर दिया. करण को 76 इंजेक्शन दिए गए. उसे समय पर इलाज मिल पाया, जिससे उसकी जान बच गई. अब करण की हालत स्थिर है. वह खतरे से बाहर है. डॉक्टरों द्वारा दिए गए तुरंत इलाज से परिवार भी खुश है.

काले जादू का सहारा न लें

सबसे अहम बात यह है कि गांव वालों ने मोह-माया छोड़कर इलाज करवाना बेहतर समझा. अगर गांव वाले टोने-टोटके या किसी और मोह-माया के चक्कर में पड़ जाते तो करण की जान खतरे में पड़ सकती थी, लेकिन सही समय पर इलाज मिलने से आज करण की जान बच गई. वहीं, डॉ. हरि माधव ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि सांप काटने (Cobra Snake) पर तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं, जहां सांप काटने का इलाज पूरी तरह से मुफ्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.