काला धागा बांधते समय भूल भी गए ये नियम तो बन जाएगा भारी संकट!

0

Black thread: भारत में काला धागा बांधने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यह सिर्फ धार्मिक मान्यता ही नहीं बल्कि ज्योतिष और स्वास्थ्य से भी जुड़ा माना जाता है। लोग इसे पैरों या हाथों में पहनकर बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचने की कोशिश करते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी को काला धागा पहनना शुभ और सुरक्षित समझा जाता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह छोटा-सा टोटका गलत तरीके से करने पर फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।

सही पैर-हाथ का नियम भूलना पड़ सकता है भारी

मान्यताओं के अनुसार काला धागा बांधते समय सही हाथ और पैर का चुनाव बेहद जरूरी है। पुरुषों के लिए यह नियम है कि वे अपने दाहिने हाथ या दाहिने पैर में काला धागा बांधें, वहीं महिलाओं को इसे बाएं हाथ या बाएं पैर में बांधना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी का असर खत्म हो जाता है। लेकिन अगर कोई इसे उल्टे हाथ या पैर में बांध लेता है, तो टोटके का असर बिगड़ सकता है और यह नकारात्मक परिणाम देने लगता है।

नियम तोड़ने से उल्टा असर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा बांधने के समय शुद्धता और सही विधि का ध्यान रखना चाहिए। अगर इसे गलत हाथ-पैर में बांधा जाए या बिना किसी मंत्र उच्चारण के पहन लिया जाए, तो यह शुभ फल देने की जगह अनचाहे संकट खड़ा कर सकता है। कई बार लोग बिना जानकारी के बच्चों को या खुद को कहीं भी काला धागा पहना देते हैं, जिससे इसका असर उल्टा हो जाता है। ऐसे में यह साधारण-सा टोटका भी जीवन में परेशानियों को बढ़ा सकता है।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dailynews7 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.