Fertilizer Black Marketing Varanasi: कालाबाजारी पर शिकंजा, 63 बिक्री केंद्रों पर छापेमारी

0


रिपोर्ट-अभिषेक सिंह-वाराणसी 

हाइलाइट्स

  • बुधवार, 16 जुलाई 2025 को एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया
  • कुल 63 बिक्री केंद्रों की गहन जांच की और गुणवत्ता के परिक्षण किए
  • जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

Fertilizer Black Marketing Varanasi:  उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शासन के निर्देशों के अनुपालन में, किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने और गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से वाराणसी जनपद में बुधवार, 16 जुलाई 2025 को एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उर्वरक निरीक्षक और अन्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने जनपद की साधन सहकारी समितियों, पीसीएफ विक्रय केंद्रों, इफको सेवा केंद्र, आईएफएफडीसी, औद्यानिक समिति और निजी उर्वरक विक्रेताओं के बिक्री केंद्रों/गोदामों पर छापेमारी की। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा गठित इन टीमों ने कुल 63 बिक्री केंद्रों की गहन जांच की और गुणवत्ता परीक्षण हेतु 13 उर्वरक के नमूने एकत्र किए।

कार्रवाई और निलंबन 

निरीक्षण के दौरान, दुकान बंद कर फरार होने पर मेसर्स विश्वनाथ प्रसाद सत्याचरन-बड़ागांव और मेसर्स मिश्रा ट्रेडर्स-मंगारी का उर्वरक निबंधन प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, स्टॉक बोर्ड अद्यतन न होने और उर्वरक का रखरखाव सही ढंग से न होने के कारण मेसर्स गुप्ता एंड कंपनी-जाल्हूपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, मेसर्स साधन सहकारी समिति-कमौली (नेवादा) और मेसर्स साधन सहकारी समिति-जाल्हूपुर पर समिति खुलने व बंद होने का रोस्टर तथा सहायक निबंधक सहकारिता एवं जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नंबर का अंकन न होने पर भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

यह भी पढ़ें: Hardoi Private Child Hospital Fire: चाइल्ड अस्पताल में लगी भीषण आग,वार्ड में दो दर्जन बच्च भर्ती थे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश 

इसी क्रम में, जिलाधिकारी महोदय ने आज दिनांक 16.07.2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, प्रभारी सहायक निबंधक सहकारिता, क्षेत्र प्रबंधक इफको, जिला प्रबंधक पीसीएफ और प्रबंधक जिला सहकारी बैंक के साथ जनपद में किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरकों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध रूप से व्यापार तथा उर्वरकों की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

पर्याप्त उपलब्धता और किसानों से अपील 

वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्र में यूरिया एवं अन्य रासायनिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। सभी निजी एवं संस्थागत उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे मृदा एवं पर्यावरण का स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु किसानों को उनकी जोत/फसल के अनुसार पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक उपलब्ध कराएं। किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे रासायनिक उर्वरक, मुख्य रूप से यूरिया एवं डीएपी की खपत को कम करने तथा खेती की लागत को घटाने हेतु अपनी फसल में वैकल्पिक उर्वरक के रूप में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का प्रयोग करें। इससे मृदा एवं पर्यावरण का स्वास्थ्य बना रहेगा और उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

LU PG Entrance Exam 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में परास्नातक (Postgraduate) और परास्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली पीजी प्रवेश परीक्षाएं कल यानी गुरुवार पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.