इंदौर में केमिकल फैक्टरी में आग: केमिकल से भरे ड्रमों में धमाके, कलर बनाने का मटेरियल जलकर खाक
हाइलाइट्स
-
इंदौर की कलर फैक्टरी में आग
-
ड्रमों में धमाके, रॉ मटेरियल जलकर खाक
-
फायर ब्रिगेड और SDRF ने बुझाई आग
Indore Factory Fire: इंदौर के सांवेर रोड इंडस्ट्रियल इलाके में सोमवार, 13 अक्टूबर देर रात कलर बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। इस दौरान जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। सूचना मिलते ही लक्ष्मीबाई नगर और सांवेर रोड से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।
आधा-आधा घंटे से हुए धमाके
इंदौर की एमपीडी नामक कलर फैक्टरी में आग लगने के बाद अब भी फैक्टरी के कुछ हिस्सों से धुआं उठ रहा है। फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग की सूचना रात करीब 3 बजे मिली थी। फैक्टरी में कलर बनाने के लिए विभिन्न केमिकल्स का उपयोग होता है, जिनके कारण अंदर रखे ड्रमों में बार-बार धमाके की आवाजें सुनाई दीं।
शुरुआत में केमिकल की वजह से आग ने तेजी पकड़ ली, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें आईं। रात में नगर निगम ने जेसीबी मशीन मंगाई और आसपास की दीवारें तोड़कर पानी डालने का प्रयास किया।
बड़े स्तर पर आग बुझाने के प्रयास
नगर निगम के कुल 9 फायर फाइटर वाहनों के साथ-साथ देपालपुर, बेटमा, महू, पीथमपुर और सांवेर से भी वाहन बुलाए गए। अब तक 90 पानी के टैंकर आग बुझाने में लगे। इसके अलावा, एसडीआरएफ की टीम और पीथमपुर से फोम की पांच गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं।
देर रात पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी फैक्टरी में आग बुझाने और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। आग में कलर बनाने वाले केमिकल्स के साथ-साथ बड़ी मात्रा में रखा गया कच्चा माल (रॉ मटेरियल) भी जलकर खाक हो गया।
ये भी पढ़ें: Indore Accident: सांवेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 3 लोगों की मौत, 24 घायल, 1 की हालत गंभीर

MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बीच-बीच में बारिश होती रहेगी। सर्दी लगातार बढ़ रही है। भोपाल- इंदौर समेत कई जिलों में अगले तीन दिन पारे में गिरावट आएगी। सोमवार, 13 अक्टूबर को सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा से भी मानसून विदा हो गया। साल 2025 में 3 महीने 28 दिन मानसून एक्टिव रहा। 16 जून को प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…