Darbhanga में फायरिंग – उपनयन भोज से लौट रहे युवक को मारी गोली

0

दरभंगा के बहेड़ा में चली गोली, संजय यादव गंभीर रूप से जख्मी | DMCH में भर्ती

दरभंगा (बेनीपुर)–के बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूहथ गांव में बुधवार देर शाम आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोली लगने से गांव के संजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

लेन-देन विवाद में दो राउंड फायरिंग

  • सूत्रों के अनुसार, संजय यादव महथौर गांव से उपनयन भोज खाकर लौट रहे थे, तभी सूहथ मध्य विद्यालय के पास उन्हें छह लोगों ने घेर लियाछीना-झपटी के बाद दो राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली उनके पेट में लगी

घटना में शामिल आरोपी और प्राथमिकी

  • दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 160/25) के मुताबिक, इस हमले में गांव के ही विकास यादव, बाल्मीकि यादव, राजा यादव और तीन अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। घटना के बाद संजय यादव बेहोश हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किए खोखे

  • बहेड़ा पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस के खोखे बरामद किए हैं।  अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और छानबीन शुरू कर दी है।

डीएमसीएच में चल रहा इलाज, स्थिति गंभीर

  • जख्मी संजय यादव का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (DMCH) में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, गोली पेट में लगी है, जिससे स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।

आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी

  • पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। डीएसपी आशुतोष कुमार ने कहा, “अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.