Firozabad : अटल पार्क की भूल-भुलैया अब भी बंद, उद्घाटन के एक महीने बाद भी नहीं मिली एंट्री
फिरोजाबाद के चर्चित अटल पार्क में बनी भूल-भुलैया का उद्घाटन 5 अक्टूबर को बड़े उत्साह के साथ किया गया था, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी यह आम लोगों के लिए नहीं खोली गई है। गेट पर लगे ताले अब भी जस के तस बंद हैं, जिससे घूमने आए लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं।पार्क पहुंचे कई परिवारों ने बताया कि वे बच्चों को भूल-भुलैया दिखाने आए थे, लेकिन प्रवेश न मिलने के कारण उन्हें लौटना पड़ा। लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और कहा कि उद्घाटन के बाद भी सुविधा उपलब्ध न कराना जनता के साथ धोखा है।