Firozabad: फिरोजाबाद में अमान्य स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई: 12 स्कूल बंद, जुर्माने की चेतावनी

0


उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक (बेसिक) के आदेश के तहत फिरोजाबाद में 1 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विकास खंडों में कुल 12 अमान्य स्कूलों को बंद कराया गया है, जबकि आगे और भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

इस कार्रवाई के तहत मदनपुर विकास खंड के एम.डी. पब्लिक स्कूल ऐलमपुर और जे.एस. अकेडमी दोहिया को सील किया गया। अरांव क्षेत्र में चमने आजम मदरसा और एच.एस. पब्लिक स्कूल, जबकि खैरगढ़ में पी.डी. ग्लोबल स्कूल और श्री शिव ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल पर ताले जड़े गए। शिकोहाबाद में एम.एच.एस. किड्स जेबडा और ग्लोबल पब्लिक स्कूल को भी बंद करने की कार्यवाही हुई। फिरोजाबाद शहर में श्री मंगलम पब्लिक स्कूल, श्री राम पब्लिक स्कूल, सी.एल.जी. पब्लिक स्कूल और एस.के.डी. जूनियर हाई स्कूल को भी अवैध पाए जाने पर बंद करवा दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा और किसी भी अमान्य स्कूल को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। जो स्कूल बिना मान्यता के शिक्षा व्यवस्था चला रहे हैं, उन पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का दाखिला केवल उन स्कूलों में कराएं जो मान्यता प्राप्त हैं या फिर परिषदीय विद्यालयों में हो। स्कूल की मान्यता की जानकारी लेने को जरूरी बताया गया है, जिससे कि बच्चों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो। यह कार्रवाई शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.