हिसार से अब चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए शुरू होगी फ्लाइट, इतना होगा किराया
हिसार | हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) से चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए भी जल्द उड़ानें शुरू की जाएंगी. 9 जून से एलाइंस एयर की वेबसाइट पर चंडीगढ़ के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी. हर सप्ताह 2 दिन सोमवार और शुक्रवार को शाम 4:45 पर हिसार से फ्लाइट रवाना होगी और 5:55 पर चंडीगढ़ पहुंच जाएगी. इसके लिए प्रति यात्री 1724 रूपए किराया निर्धारित किया गया है.
धर्मशाला फ्लाइट के लिए अनुमति का इंतजार
अभी हिसार से धर्मशाला के लिए बुकिंग नहीं खोली गई है, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा है कि इसके लिए अभी डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की अनुमति मिलना बाकी है. यदि वहां से अनुमति मिल जाती है, तो उसके बाद दोनों शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू कर दी जाएगी.
हिसार एयरपोर्ट के निदेशक प्रशांत फुलमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार एयरपोर्ट से धर्मशाला के लिए उड़ान सेवा शुरू की जानी है. हर बुधवार को यहां से धर्मशाला वाया चंडीगढ़ और सोमवार व शुक्रवार को दिल्ली से चंडीगढ़ वाया हिसार हवाई सेवा का संचालन किया जाएगा. इसके लिए डीजीसीए की अनुमति मिलनी बाकी है.
PM मोदी ने किया था उद्घाटन
वर्तमान में हिसार से अयोध्या और दिल्ली के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं. सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और रविवार को अयोध्या के लिए उड़ानें संचालित की जा रही हैं. बता दें कि 14 अप्रैल को हिसार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हवाई सेवा का उद्घाटन किया गया था. यहां से होने वाली विमान सेवाओं का संचालन एलाइंस एयर की तरफ से किया जा रहा है.