खरखौदा हल्के के 20 गांवों के लिए खुशखबरी, इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर; आसान होगी दिल्ली की डगर
सोनीपत | खरखौदा की जनता के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. यहां लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 9 सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जायेगा. इन सड़कों के निर्माण कार्य को पंचकूला मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है. विभाग द्वारा इस महीने के आखिर तक सड़कों के पुनर्निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
20 गांवों को मिलेगी राहत
बता दें कि पीडब्ल्यूडी द्वारा पिछले साल खरखौदा की 10 सड़कों के पुनर्निर्माण का बजट और सूची मुख्यालय भेजी गई थी. इनमें से खरखौदा से मटिंडू वाया मोरखेड़ी रोड के पुनर्निर्माण को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और अब बाकी सड़कों के लिए मंजूरी का इंतजार हो रहा था. खरखौदा में विधायक पवन खरखोदा के कोटे के तहत दूसरे चरण में 13.79 करोड़ रुपए की लागत से इन सड़कों के सुधार का काम होना है. खस्ताहाल स्थिति में पहुंच चुकी इन सड़कों की मरम्मत से लोगों के लिए दिल्ली की डगर भी आसान हो जाएगी.
इन 10 सड़कों की हालत सुधरने पर 20 गांवों के लोगों का सफर आसान व सुरक्षित बनेगा. जिन गांवों को इन सड़कों के पुनर्निर्माण से फायदा पहुंचेगा उनमें गांव फरमाना, हसनगढ़, नकलोई, बिधलान, सलीमसर माजरा, सिसाना, रिढ़ाऊ, फरमाना माजरा, भैंसवाल, गोरड़, पाई किड़ोली, सिलाना, मौजमनगर, छिनौली, मटिंडू, मोरखेड़ी, झरोठी, सिसाना और गढ़ी सिसाना शामिल हैं.
इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर
- खुर्मपुर से सोहटी वाया पाई किड़ौली
- सिसाना- हसनगढ़ रोड
- निजामपुर रोड
- गांव झरोठी रोड
- नकलोई से बिधलान- सलीमसर माजरा रोड
- सोहटी- कुतबगढ़ से दिल्ली बॉर्डर रोड
- नाहरा वाल्मीकि चौपाल से हलालपुर
- गढ़ी सिसाना से सिसाना समचाना रोड
- गोहाना- सिसाना रोड