लावारिस शवों की आत्मा की शांति हेतु तर्पण, काशी मोक्ष दायिनी सेवा समिति ने किया आयोजन

0


वाराणसी। पितृ विसर्जन के अवसर पर रविवार को काशी मोक्ष दायिनी सेवा समिति द्वारा शिवाला स्थित दंडी घाट पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष पवन चौधरी के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा विधिविधानपूर्वक पिंडदान, तर्पण और शांति पाठ कराया गया। इस आयोजन का उद्देश्य उन सैकड़ों लावारिस शवों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना था, जिनका अंतिम संस्कार समिति वर्षों से करती आ रही है।

3500 से अधिक शवों का कराया अंतिम संस्कार
संस्था के अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि बीते 11 वर्षों से समिति निशुल्क लावारिस शवों का दाह संस्कार करती आ रही है। अब तक लगभग 3,500 शवों का अंतिम संस्कार समिति द्वारा कराया जा चुका है। चौधरी ने कहा, “अक्सर काशी में मोक्ष की कामना से लोग अपना शरीर त्यागने आते हैं। कई बार उनके घर-परिवार का पता नहीं चल पाता। ऐसे में पुलिस हमें सूचना देती है और हमारी संस्था न केवल शव को घाट तक लाने का कार्य करती है, बल्कि पूरे विधि-विधान से संस्कार भी सम्पन्न कराती है।”

a

सेवा को मानते हैं धर्म
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्य वे समाज और मानवता की सेवा मानकर करते हैं। उनके अनुसार, लावारिस शवों का सम्मानजनक संस्कार न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज को करुणा और मानवीय संवेदना का संदेश भी देता है।

a

श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस मौके पर केशव झालर, निधि देव अग्रवाल, राजश्री शुक्ला, राजेश मिश्रा, अंशुमान जायसवाल, माधुरी देवी, दीपचंद विश्वकर्मा, शिवकुमार, शिवनंदन, पवन चौबे, प्रदीप सिंह, कृष्ण ज्ञान, प्रकाश रजनीश गुप्ता सहित कई श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 








Leave A Reply

Your email address will not be published.