Gariyaband Police: गरियाबंद में पुलिस की बड़ी सफलता, 22 हीरा जैसे खनिजों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0


हाइलाइट्स 

  • देवभोग पुलिस ने दो तस्कर किए गिरफ्तार
  • 22 हीरा जैसे खनिज हुए बरामद
  • करीब चार लाख की जब्ती, जेल भेजे गए

Gariyaband Police: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने अवैध खनिज तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देवभोग थाना पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे खनिज पदार्थ बरामद किए गए हैं। बरामदगी की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।

गुप्त सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल हुदा शाह ने बताया कि 9 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवभोग के शरदापुर आईटीआई कॉलेज के सामने दो व्यक्ति चमकीले पत्थर लेकर ग्राहक की तलाश में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ शुरू की।

Gariyaband Police: गरियाबंद में पुलिस की बड़ी सफलता, 22 हीरा जैसे खनिजों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Gariyaband Police

दोनों आरोपी अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खीर सिंह मांझी (30 वर्ष) निवासी झूलेनबर, जिला नवरंगपुर (ओडिशा) और हरीशंकर नेताम (27 वर्ष) निवासी पायलीखण्ड जुगाड़, जिला गरियाबंद के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे इन पत्थरों को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे।

पुलिस ने बरामद किए हीरा जैसे खनिज और बाइक

पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 22 नग चमकीले हीरा जैसे खनिज, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल (CG 04 KB 0696) जब्त की है। बरामदगी की कुल अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी इन खनिजों के लिए कोई वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र नहीं दिखा सके।

ये भी पढ़ें:  रायपुर पहुंचे अखिलेश यादव: बोले- बिहार में इंडिया गठबंधन बनाएगा मुख्यमंत्री, BJP घुसपैठ से ज्यादा ‘घुस’ पर ध्यान देती है

अवैध खनन पर सख्ती, दोनों तस्कर जेल भेजे गए

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 303(2), 3(5) एवं माइनिंग एक्ट की धारा 21(4) के तहत मामला दर्ज किया है। देवभोग थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई जिले में अवैध खनिज कारोबार पर बड़ी रोक मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  रतनपुर पहुंचे CM विष्णुदेव साय: कल्चुरि कलार समाज को सौगात, 100 बिस्तर अस्पताल और सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ की घोषणा

Leave A Reply

Your email address will not be published.