Gauharganj Rape Case Update: मुस्लिम नौजवानों की सूझबूझ से पकड़ा गया मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान
Gauharganj Rape Case Update: (MP news) रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान उर्फ नजर को पकड़ने में भोपाल (bhopal) के गांधीनगर क्षेत्र के मुस्लिम युवाओं ने (Bhopal Gandhinagar youth information) महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनकी सूझबूझ और सतर्कता के कारण आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दूसरा पहलू यह भी है कि एक किराना दुकानदार ने पहचान कर (bhopal news) भोपाल पुलिस जवान को आरोपी का ठिकाना बताया था। आरोपी सलमान, जो पुलिस से बचता फिर रहा था, (hindi news) वह गुरुवार को गांधीनगर की मुस्लिम बस्ती में मकान ढूंढता हुआ देखा गया। (bhopal police) बस्ती के मुस्लिम युवाओं की तेज नजर उस पर पड़ी और उन्हें सलमान के हुलिये पर संदेह हुआ, क्योंकि वह पुलिस द्वारा जारी किए गए विवरण से मेल खा रहा था। यूटिलिटी
सूचना पर पुलिस ने सलमान को किया गिरफ्तार
संदेह होते ही, इन मुस्लिम युवाओं ने बिना देर किए तत्काल पुलिस को सूचना दी कि शायद सलमान जैसा कोई व्यक्ति इलाके में है। युवाओं की इस सटीक सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर आरोपी सलमान को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई।
किराना दुकानदार ने जवान को दी आरोपी की सूचना
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का आरोपी सलमान उर्फ नजर भोपाल के गांधी नगर स्थित एक किराना दुकान पर पहुंचा था। दुकानदार सलमान को जानता था। उसने एक जवान को कॉल कर आरोपी सलमान के होने की सूचना दी। बताया जा रहा जवान गांधी नगर थाना में पदस्थ है, लेकिन अभी वह छोला मंदिर थाना में कार्यरत है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस जवान ने भोपाल स्थित सीनियर अधिकारियों को जानकारी नहीं दी।
जवान ने रायसेन पुलिस को बताया आरोपी का ठिकाना
रायसेन पुलिस (Raisen police case) अयोध्या नगर में एक ठेले पर फुलकी खाते सलमान के फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी। छोला मंदिर थाना में कार्यरत जवान ने सीधे रायसेन के एसआई श्याम राज सिंह को कॉल कर सलमान के ठिकाने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसआई श्याम राज सिंह तत्काल भोपाल पहुंचे। उन्होंने बिना देर किए सलमान को हिरासत में लिया और उसे लेकर रायसेन के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें: Bhopal BMC: भोपाल बीएमसी कमिश्नर ने संभाला पेड़ों का जिम्मा, कहा- बिना परमिशन कटाई पर भेजेंगे जेल
Gauharganj Rape Case Update: रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से द​रिंदगी करने वाले सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया गया है। जिसके बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उसे भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर गौहरगंज लाया जा रहा था, तभी वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करने लगा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…