GDA Flats Scheme: मध्यम वर्ग के लिए सुनहरा मौका! गोरखपुर में खरीदें सस्ते 2BHK से 3BHK फ्लैट्स, जाने कीमतें

0


हाइलाइट्स

  • गोरखपुर में GDA की नई हाउसिंग स्कीम “कुसम्ही एंक्लेव”
  • 2BHK से 3BHK तक कुल 286 फ्लैट्स होंगे तैयार
  • डिमांड सर्वे में योजना को मिला जबरदस्त समर्थन

Gorakhpur Housing Scheme 2025: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने शहरवासियों के लिए एक नई और आधुनिक हाउसिंग योजना “कुसम्ही एंक्लेव” के नाम से लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह योजना शारदीय नवरात्रि में लॉन्च की जाएगी और इसका निर्माण कार्य 1 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा।

286 फ्लैट्स की गोरखनाथ हाउसिंग योजना

गोरखनाथ हाउसिंग योजना के तहत कुल 286 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनमें 2BHK, 3BHK और 3BHK विद सर्वेंट क्वार्टर शामिल होंगे। यह ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट गोरखपुर के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर विकसित किया जाएगा।

फ्लैट्स की कीमतें

2BHK फ्लैट: ₹57 लाख

3BHK फ्लैट: ₹94 लाख

3BHK विद सर्वेंट क्वार्टर: ₹1.06 करोड़

यह कीमतें शहर के उभरते रियल एस्टेट सेक्टर के अनुसार प्रतिस्पर्धात्मक रखी गई हैं और मध्यमवर्गीय व उच्च मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं।

डिमांड सर्वे में लोगों का मिला जबरदस्त समर्थन

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 22 मई को डिमांड सर्वे पूरा किया था, जिससे पता चला कि लोगों का इस योजना की ओर अच्छा रुझान है। लोगों की प्राथमिकताओं और जरूरतों के आधार पर ही इस योजना को अंतिम रूप दिया गया है।

ढाई साल में होगा निर्माण कार्य पूरा

GDA ने योजना के निर्माण कार्य को ढाई साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। निर्माण की गुणवत्ता, आधुनिक सुविधाएं और समय पर कब्जा दिलाने को लेकर प्राधिकरण पूरी तरह प्रतिबद्ध है।  

Railway Ticket Booking: आधार OTP वेरिफिकेशन के बिना बुक नहीं कर सकेंगे तत्काल टिकट, रेलवे का नया नियम लागू 

Railway Ticket Booking Aadhaar OTP Verification Rule hindi news

अगर आपको ट्रेन की ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करनी है तो आधार कार्ड जरूरी होगा। रेलवे का नया नियम लागू हो चुका है। रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Leave A Reply

Your email address will not be published.