Ghaziabad : गाजियाबाद पुलिस का एक्शन,18 मुकदमों में वांछित बदमाश को दबोचा

0


गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने संगठित अपराधों में लिप्त 24 वर्षीय बादल को उसके साथी क्रिश के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बादल पर पहले से ही 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह दोनों आरोपी हाल ही में मानसरोवर पार्क (लालकुआं) क्षेत्र में एक महिला के साथ चैन लूट की वारदात कर मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने जानकारी दी कि बादल, क्रिश और हिमांशु मिलकर एक संगठित गिरोह चलाते थे। यह गिरोह लूट और छीनेती जैसी वारदातों को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बादल और क्रिश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी हिमांशु की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आपराधिक गिरोहों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। इस गिरफ्तारी से स्थानीय निवासियों में राहत की भावना देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.