Gold Price : लगातार तीसरे दिन औंधे मुंह गिरा सोना, जानिये 10 ग्राम का भाव
News – (Gold Price Today)। सोने और चांदी की कीमतों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल जाता है। जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं अब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
सोने की कीमत (sone ki kemat) कम होने की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं तो ये उनके लिए शानदार मौका हो सकता है। आज हम आपको सोने की कीमतों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं सोने की ताजा कीमतों के बारे में।
सोने की कीमतों में आई गिरावट-
सोना और चांदी के कीमतों में पिछले कुछ दिनों से बदलाव का दौर जारी है। कल की बात करें तो कल सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अब सोने की कीमतों (Gold price update) में गिरावट का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों हुए सोने में बढ़ौतरी देखी जा रही थी।
चांदी के भी गिरे दाम-
सोने की कीमतां में पिछले काफी समय से तेजी देखने को मिल रही थी। अब सोने की कीमत इस दौरान एक लाख रुपए के करीब पहुंच गए थी, हालांकि अब सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट के बाद फिर इसकी कीमतों में बंपर गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा चांदी के भावों में आज बढ़ौतरी देखी गई है। ऐसे में चांदी से ऊपर निकले सोने के भाव (Sone ke rate) एक बार फिर इससे नीचे आ गए है।
जयपुर सर्राफा मार्केट में सोने के दाम-
एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में भी सोना और चांदी के भावों (silver price today) में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहने वाला है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है। आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है। अगर आप आज जयपुर (jaipur gold price) सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले।
आज इस रेट मिल रही सोने की कीमत-
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों के कीमतों (Chandi ki kemat) में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज शुद्ध सोने की कीमत में 400 रुपए की गिरावट देखी जा रही है। वहीं, कल भी इसकी कीमतों में 2500 रुपए की भारी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में अब इसके भाव 96,600 रुपए प्रति दस ग्राम (10 gram gold rate) हो गए है।
जेवराती सोने की ये है कीमत-
इसके अलावा जेवराती सोने की कीमत (sone ki kemat) के बारे में बात करें तो आज 22 कैरेट सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इसमें 400 रुपए की कमी आई है। ऐसे में अब 22 कैरेट भाव 89,700 रुपए प्रति दस ग्राम हैं। वहीं, चांदी के भाव में आज 500 रुपए की बढ़ोतरी (Silver price hike) हुई है, कल इसमें 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।
आज इस रेट मिल रही है चांदी-
आज चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो चांदी की कीमत (chandi ki kemat) 99,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में कभी बढ़ौतरी तो कभी गिरावट देखी जाने वाली है। उन्होंने बताया कि शादियों के सीजन के चलते अभी मार्केट में सोना (gold-silver price) और चांदी की मांग बनी हुई है। सोने के भावों में बढ़ौतरी के बाद लोग चांदी की और अधिक रुख कर रहे हैं।