MCX Gold Rate : बुलेट ट्रेन की रफ्तार पर सोना, 10 ग्राम गोल्ड के 3800 रुपये से अधिक बढ़े दाम

0

News (MCX Gold Rate) सोना आम आदमी की पहुंच से लगातार बाहर होता जा रहा है। अचानक इतने दाम बढ़ रहे हैं कि लोग सोना खरीदने की प्लानिंग ही बनाते हैं और सोना चार कदम और आगे बढ़ चुको होता है। सोने के दामों में बढ़ौतरी का दौर जारी है। एमसीएक्स पर भी सोना चमक रहा है।

क्यों बढ़े सोने के दाम 
सोने के दाम बढ़ने का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चित्ता है। इसी वजह से सोने के दाम (MCX Gold Rate) काफी बढ़ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लोगों को जोखिम लेने से डर लग रहा है, जिस कारण लोग अपने ऐसेट को सुरक्षित रखने के लिए सेफ हेवन माने जाने वाले सोने में निवेश कर रहे हैं। यहीं कारण है कि सोने की मांग बढ़ी और दाम भी बढ़ गए। 

एमसीएक्स और सराफा कारोबार में बढ़े दाम
सोने के दाम एमसीएक्स और सराफा दोनों बाजारों में बढ़े हैं। वायदा और हाजिर, हर जगह सोने के दामों में चढ़ाई देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX  Gold Rate) पर सोने का भाव तेजी से बढ़ा है और ग्रीन लाइन पर ही ट्रेड कर रहा है। 

इतने बढ़ गए दाम
सोने के दाम एक सप्ताह में एमसीएक्स पर (MCX Gold Rate)3,898 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े हैं। वहीं, नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम एक सप्ताह में 2,466 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गए हैं। इससे पहले सोने के दाम कुछ नरम पड़े थे।
क्या चल रहा है सोने का भाव 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rate) यानी एमसीएक्स पर 2 मई को 5 जून की एक्सपायरी वाला सोना 92,637 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 9 मई को सोने के दाम बढ़कर 96,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। एक सप्ताह में सोने के दाम 3,898 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े हैं। 

सराफा बाजार में ये चल रहे हैं दाम
सराफा बाजार में सोने के भाव (Gold Rate) तगड़े उछले हैं। 2 मई को सराफा बाजार में सोना 93,954 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यह 24 कैरेट सोने के दाम थे। वहीं, 9 मई को बढ़कर यह 96,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। एक सप्‍ताह में ही सोना 2466 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.