Gold Price Today: इंदौर सराफा में सोना 95600 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 97000 रुपए प्रति किलो पर पहुंची
Gold Price Today: इंदौर सराफा बाजार में सोमवार, 19 मई को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई। सोना केडबरी 500 रुपए की बढ़त के साथ 95600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी चौरसा भी 500 रुपए बढ़कर 97000 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोने का वायदा 3239 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। चांदी का वायदा 32.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट 85.44 पर स्थिर है। मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाई है, जिससे वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ी है। चीन के मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों ने भी बाजार पर असर डाला है। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव का प्रभाव उपभोक्ता और व्यवसायिक खर्च पर नजर आ रहा है।
इंदौर सोना मार्केट
इंदौर सराफा मार्केट में सोना 22 कैरेट 88000 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी आरटीजीएस और टंच 97200 रुपए प्रति किलो पर है। चांदी सिक्का 1105 रुपए प्रति नग बिक रहा है।
उज्जैन में सोना के भाव
सोना केडबरी 95700 और चांदी पाट 97300 रुपए प्रति किलो के भाव पर है।
खबर अपडेट हो रही है…