Gold Rate : सोने में बदलाव का दौर जारी, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

0

News – (gold price update)। इन दिनों सोना चांदी के भाव में जबरदस्त फेरबदल चल रहा है। कभी अचानक सोने के रेट अप-डाउन होते हैं तो कभी  चांदी के भाव में परिवर्तन देखा जा रहा है। इस साल की शुरुआत से ही सोने चांदी के भाव (Gold Silver Price today) में तेजी देखने को मिली है। हालांकि मई माह में इन कीमती धातुओं के रेट में कमी आई है। निवेशकों को इस साल में पिछले कुछ सालों की अपेक्षा शानदार रिटर्न मिला है। इस कारण सोने में निवेश भी बढ़ा है।

सोने में गिरावट और चांदी में तेजी-

दिल्ली सहित कई शहरों के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी (sona chandi ka bhav) दोनों के भावों में बदलाव आया है।  आज बुधवार को 24 कैरेट सोने के रेट गिर गए हैं। शुद्ध सोने के भाव में 400 रुपए तक गिरावट प्रति 10 ग्राम पर आई है। वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव (silver price today) में प्रति किलो पर 500 रुपए की तेजी आई है। 

अब इतना है सोना चांदी का ताजा भाव-

इस समय 24 कैरेट सोने के दाम 96,600 रुपए (24 carat gold price) प्रति तोला पर ट्रेड कर रहे हैं। 22 कैरेट सोने का भाव इस समय 89,700 रुपए प्रति तोला चल रहा है। अगर चांदी की बात करें तो यह 99,300 रुपए प्रति किलो पर बेची जा रही है। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में सोना और चांदी के भावों (silver price today) में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिलेगी। 

लगातार अप-डाउन हो रहे रेट-

इस समय इन दोनों कीमती धातुओं में गिरावट और तेजी का दौर कुछ तरह से बना हुआ है कि कभी सोना अपने प्रति 10 ग्राम के भाव के हिसाब से प्रति किलो चांदी (chandi ka bhav) से ऊपर निकल जाता है तो कभी प्रति किलो चांदी प्रति तोला सोने से महंगी हो जाती है। कभी कबार ये एक दूसरे से नीचे चले जाते हैं तो कभी ऊपर। अक्सर देखा जाता है कि सोने में गिरावट कम होती है और तेजी अधिक आती है। इस कारण हर माह की औसत से सोने के रेट (gold rate 14 may) और बढ़ जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.