Gold Rate : आ गई रिपोर्ट, जनवरी 2026 तक इतना हो जाएगा सोने का भाव, जानें खरीदने का सही समय

0

News (Gold Rate) सोने के दामों इस साल लगातार बढ़ौतरी होती जा रही है। सोना इस कदर बढ़ा है कि लोगों को परेशान कर दिया है। आम ग्राहक सोने से दूर जाते जा रहे हैं।

16 साल बाद ऐसा हुआ है कि सोने की आभूषण खरीद 25 प्रतिशत कम हो गई है। वहीं, निवेशकों ने सोने में खूब रूचि दिखाई है। निवेश के लिहाज से सोना दस साल बाद 7 प्रतिशत अधिक खरीदा गया है। 

पांच साल में कितने बढ़े सोने के दाम

आंकड़ों के मुताबिक 1995 के बाद से अब तक सोने (Sone ke bhav)ने मंहगाई को 2-4 प्रतिशत से अधिक से मात दी है। हालांकि अक्षय तृतीया 2025 से पहले सोने की कीमतों में खूब इजाफा हुआ था। तगड़ी बढ़ौतरी के बाद यह लगभग 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, अक्षय तृतीया 2024 से 2025 तक चांदी की कीमतों में 15.62 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि अप्रैल 2020 से अगले पांच साल में अब 2025 तक सोने में सालाना 20 प्रतिशत का रिटर्न (Gold Return)मिला है। साल 2021 भी बेहद खास रहा है। इस दौरान सोने में 69.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

यह चल रहे हैं सोने के दाम

MCX पर गोल्ड (Gold on MCX)की बात करें तो आज 24 मई को एमसीएक्स गोल्ड इंडेक्स 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, एमसीएक्स चांदी की कीमत 97,935 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है।

इसके साथ ही आज  इंडियन बुलियन एसोसिएशन (Indian Bullion Association) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 96,850 रुपये दर्ज की गई।

जबकि जेवराती गहनों की कीमत यानी 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 88,779 रुपये दर्ज की गई है। वहीं, IBA की वेबसाइट के अनुसार आज चांदी के भाव 98,230 रुपये प्रति किलोग्राम है।

भाव में लगातार उतार चढ़ाव जारी 

सोने के भाव (gold rate down) में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा। सोने व चांदी के भावों (silver price today) को भी वैश्विक व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित कर रही हैं तो कभी घरेलू स्तर पर मांग घटने बढ़ने से सोना चांदी के रेट (sona chandi ka bhav) अप डाउन हो रहे हैं।

इन कारणों से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू स्तर पर इन कीमती धातुओं के रेट में उतार चढ़ाव चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सोना चांदी के भाव (gold silver rate today) स्थिर होंगे।

जनवरी 2026 तक क्या होंगे सोने के दाम

सोने के दामों को लेकर बड़ी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सॉक्स की ओर से अनुमान लगाया गया है कि सोने के दाम इस साल के अंत तक 4000 हजार डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं।

अगर उनके अनुमान को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करें तो देश में सोने के दाम 1 लाख 20 हजार के आसपा तक जा सकते हैं। यानी जनवरी 2026 में सोना एक लाख 20 हजार का 10 ग्राम मिलेगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.