Gold Rate : 31 दिसंबर तक इतने हो जाएंगे 10 ग्राम सोने के भाव, जानें अभी खरीदें या नही

0

News (Gold Rate) सोने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। पिछले सप्ताह सोना भाग रहा था तो इस सप्ताह के पहले ही दिन सोना उल्टे पैर दौड़ने लगा है। वहीं, दाम इतने गिरे हैं कि माथे पर निवेशकों के चिंता की लकीरें आ गई होंगी। सोने के दाम एक दिन में 4 प्रतिशत गिरना एक बड़ी गिरावट है।

क्यों गिरे सोने के दाम
सोने के दाम गिरने के पीछे दो वजह मानी जा रही हैं। पहली तो सोने के खरीदारों ने सोने से मुनाफा वसूलना शुरू कर दिया है। दूसरी वजह ट्रंप प्रशासन की ओर से टैरिफ को लेकर नर्मी बरती जा रही है। चीन के साथ ट्रेड वॉर पर भी दोनों देशों के सुर ठंडे पड़े हैं। इस वजह से बाजार मजबूत हुआ तो सोने से निवेशक कम हुए, जिससे सोने की कीमत (Gold Rate) गिरी हैं।

टैरिफ को लेकर हुए एलान
इसका व्यापार पर भी असर साफ देखा जा रहा है। इसका असर घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ रहा है। टैरिफ विवाद सुलझाने की ओर कदम बढ़ाते हुए दोनों ही  देशों ने टैरिफ 115 प्रतिशत तक कम करने की घोषणा की है। इन सभी चीजों का असर अंतराष्‍ट्रीय व भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Rate) पर पड़ रहा है। 

वित्त वर्ष 2025 में दिया सबसे अच्छा रिटर्न
अगर हम बात करें अब तक के बेस्ट रिटर्न की तो वित्त वर्ष 2025 में सोने ने सबसे ज्‍यादा रिटर्न दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से सोमवार को बताया गया है कि वित्त वर्ष 2025 में सोना (Gold Rate) सबसे बेहतरीन एसेट रहा है। सोने के रिटर्न की बात करें तो अमेरिकी डॉलर के मुताबिक सोने से 41 प्रतिशत और रुपये के मुताबिक 33 प्रतिशत का रिर्टन दिया है।  

इस दिन एक लाख पहुंच गया था सोना
सोना देश में 22 अप्रैल को एक लाख को क्रॉस कर गया था। सोने के दाम 22 अप्रैल को सर्राफा बाजार में एक लाख पार थे तो वहीं, एमसीएक्स पर भी सोना एक लाख के बेहद करीब था। यहां पर सोना (Gold Rate) 99,358 रुपये प्रति तोला चल रहा था। 

अब यह चल रहे हैं सोने के दाम
सोने की कीमत (Gold Rate) फिलहाल एमसीएक्स पर 92903 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। सोने के दाम 12 मई को 92389 रुपये प्रति 10 ग्राम के लॉ व 95500 रुपये के हाई पर रहे हैं। वहीं, सोने का आज का ऑपनिंग प्राइस भी यही था।

इसके बाद सोना गिरा ही गिरा है। सोने के दाम कल के मुकाबले 3,615 कम है। यानी रात दस बजकर पांच मिनट पर सोना पिछले कारोबारी दिन के अलावे 3.75 प्रतिशत गिरे हैं। सोना कल 96,518 रुपये पर खुला था। 

आगे क्या रहेंगे सोने के दाम

सोने के दामों को लेकर गोल्डमैन की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। ब्रोक्रेज फर्म की ओर से कहा गया है कि सोना इस साल के अंत तक 4300 डॉलर प्रति औंस से लेकर 4500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं। ऐसे में सोना भारतीय मुद्रा के हिसाब से एक लाख 20 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 38 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम 31 दिसंबर 2025 तक जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.