दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, DDA की 7500 फ्लैट्स योजना में बुकिंग शुरू; 15 फीसदी छूट के साथ ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली | राजधानी दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) के सबका घर सबका आवास योजना के तहत 7500 फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले दिन की बात करें, तो 452 फ्लैट की बुकिंग हो चुकी है. यह सभी बुकिंग पहले आओ पहले पाओ योजना के आधार पर की जा रही है. इस योजना में फ्लैट्स को HIG, MIG, LIG और EWS कैटेगरी में बांटा गया है, जिसके अपने-अपने नियम हैं.
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए नियम है कि फिजिकल पोजीशन लेने की तारीख से 5 साल की अवधि तक इस फ्लैट को बचा नहीं जा सकता और ना ही ट्रांसफर किया जा सकता है.
15% का डिस्काउंट
EWS कैटेगरी को 15% का डिस्काउंट मिलेगा. DDA के मुताबिक, इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 15% की छूट पर फ्लैट दी जा रही है. इस कैटेगरी के लिए नरेला पॉकेट 4, सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 14, सेक्टर A1-A4, नरेला, पॉकेट 3, सेक्टर G2, नरेला, पॉकेट 4, सेक्टर G2, नरेला, पॉकेट 5, सेक्टर G2, नरेला, पॉकेट 6, सेक्टर G2, नरेला, पॉकेट 6, सेक्टर G7 और नरेला, पॉकेट 7, सेक्टर G7 में उपलब्ध हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
DDA के मुताबिक, EWS के लिए ₹50,000/, LIG के लिए ₹1,00,000/, MIG ₹4,00,000 और HIG के लिए ₹10,00,000 बुकिंग अमाउंट है. फ्लैट बुकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट eservices.dda.org.in पर विजिट करना होगा. यहां आपको अपना पैन नंबर और दूसरे ग्रेडेंशियल लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. जब यह लोग-इन हो जाए, तो आप DDA Apna Ghar Awaas Yojana 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.