दिल्ली- NCR में कांवड़ियों के लिए खुशखबरी, इन शहरों से हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल बसें; देखें टाइमिंग
फरीदाबाद | सावन महीने में भोलेनाथ की नगरी हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) शुरू हो रही है और इस दौरान कांवड़ियों के सफर को सुगम बनाने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है. फरीदाबाद रोडवेज डिपो ने शिव भक्तों के लिए 7 अतिरिक्त बसें संचालित करने का फैसला लिया है.
7 अतिरिक्त बसें होगी संचालित
फरीदाबाद रोडवेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि शिव भक्तों की डिमांड पर अस्थाई परमिट लेकर हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी. कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही बसों के ठीक ढंग से संचालन को लेकर कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार आवागमन में भक्तों की सुविधा का ख्याल रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
रोडवेज अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 2 बसें बल्लभगढ़ से हरिद्वार रूट पर चल रही है. इसके अलावा 1 बस पलवल से वाया बल्लभगढ़ होते हुए हरिद्वार के लिए चल रही है. 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ से गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं. ऐसे में कांवड़ियों के सफर को आसान बनाने के लिए स्पेशल बसें संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला ट्रैफिक पुलिस समय रहते रूट डायवर्ट की जानकारी उपलब्ध करा देगी ताकि बसों का संचालन ठीक ढंग से हो सकें.
ये रहेगा शेड्यूल
फरीदाबाद रोडवेज डिपो के अधिकारी ने बताया कि बल्लभगढ़ से हरिद्वार के लिए पहली बस सुबह साढ़े 5 बजे संचालित होती है. वहीं, दूसरी बस रात को 8 बजे रवाना होती है. इसके अलावा तीसरी बस पलवल से सुबह साढ़े 11 बजे वाया बल्लभगढ़ होकर हरिद्वार के लिए रवाना होती है. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को सफर के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए बसों के संचालन को लेकर उचित व्यवस्था बनाई गई है.