श्री माता वैष्णोदेवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, फिर शुरू हुई हेलिकॉप्टर सेवा
नई दिल्ली | श्री माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने कटरा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि भारत- पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद केंद्र सरकार द्वारा कुछ दिन पहले देश के एयर स्पेस (हवाई क्षेत्र) को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते कटरा से माता वैष्णो देवी के पास स्थित सांझीछत तक चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी गई थी.
इस हेलिकॉप्टर सेवा के माध्यम से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कटरा से सीधे सांझीछत पहुंचते थे लेकिन सेवा बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी और उन्हें पैदल चढ़ाई करते हुए माता वैष्णोदेवी मंदिर परिसर तक सफर तय करना पड़ रहा था.
फिर शुरू हुई हेलिकॉप्टर सेवा
दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने पर बुधवार यानि आज से हेलीकॉप्टर सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है. एक सप्ताह बाद फिर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने पर श्रद्धालुओं ने खुशी जाहिर की है. श्रद्धालुओं ने कहा कि जिन लोगों को पैदल चढ़ाई करने में कठिनाई महसूस होती है, उनके लिए हेलीकॉप्टर सेवा माता वैष्णोदेवी मंदिर परिसर तक पहुंचाने में किसी वरदान से कम नहीं है.
अधिकारियों ने बताया कि अब हेलिकॉप्टर सेवा पहले की तरह नियमित रूप से जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. श्रद्धालु अब फिर से हेलीकॉप्टर से कटरा से सीधे सांझीछत पहुंचकर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे. इससे निश्चित तौर पर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचेगी.