खुशखबरी: हिसार से शिमला- गुरुग्राम के लिए शुरू हुई AC बस सेवा, फटाफट देखें टाइमिंग व किराया
हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) द्वारा यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यात्रियों को आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोडवेज विभाग द्वारा हिसार से शिमला और गुरुग्राम रूट पर AC बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है. इन बसों में यात्रियों को आरामदायक सीटें और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
गुरुग्राम- दिल्ली के लिए भी एसी बसें शुरू
हिसार रोडवेज डिपो के इंचार्ज श्रवण कुमार ने बताया कि जनता कि सहुलियत का ध्यान रखते हुए लंबे रूट्स पर एसी बस सेवा शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि पहले हिसार से शिमला के लिए सरकारी एसी बस की सीधी सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिसके चलते यात्रियों को प्राइवेट या सामान्य बसों में सफर करना पड़ता था, लेकिन अब उनको चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए एसी बस सेवा की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है.
अभी 1 बस को शुरू किया गया है. यदि यात्रियों का रिस्पांस अच्छा रहा, तो और बसों को भी शिमला रूट पर संचालित किया जाएगा. इसके अलावा, गुरुग्राम और दिल्ली रूट पर भी एसी बसें शुरू की गई है.
टाइमिंग और किराया
- हिसार से शिमला: यह बस रोजाना सुबह 09.55 बजे रवाना होकर कैथल, अंबाला, चंडीगढ़ होते हुए शाम 7 बजे शिमला पहुंचेगी. वहीं, वापसी में अगले दिन सुबह 07.10 बजे शिमला से रवाना होकर शाम 4 बजे हिसार पहुंचेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति यात्री किराया 758 रुपए रहेगा.
- हिसार से गुरुग्राम: यह बस सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे गुरुग्राम पहुंचेगी. वहीं, गुरुग्राम से 10.40 बजे रवाना होकर शाम साढ़े 4 बजे हिसार पहुंचेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति यात्री किराया 299 रुपए तय किया गया है.
- हिसार से चंडीगढ़: सुबह 07.50 बजे हिसार से रवाना होकर दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति यात्री किराया 450 रुपए होगा.
- हिसार से सिरसा: सुबह 10.40 बजे हिसार से चलकर सवा 12 बजे के आसपास सिरसा पहुंचेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति यात्री किराया 165 रुपए रहेगा.
17 AC बसों की टाइमिंग
- हिसार से दिल्ली: 4:36, 6:55, 7:36, 8:08, 8:56, 9:44, 10:57, दोपहर 12:08, 2: 16, शाम 4:28
- हिसार से चंडीगढ़: सुबह 5:20, 7:10, 8:10, 11:20, दोपहर 12 बजे
- हिसार से शिमला: सुबह 9:55 बजे
- हिसार से गुरुग्राम व सिरसा: सुबह 6 बजे