खुशखबरी: चंडीगढ़- धनबाद के बीच चलेगी समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, फटाफट देखें टाइमिंग व स्टॉपेज

0

चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ से इस वक्त एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए चंडीगढ़ से बिहार के धनबाद के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. इस स्पेशल ट्रेन के संचालन का ट्राईसिटी यानि चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला तीनों ही शहरों के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

यह रहेगा शेड्यूल

सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन की ऑनलाइन तथा रेलवे के टिकट काऊंटरों पर बुकिंग शुरू हो चुकी है. 15 अप्रैल से 27 जून तक हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03311, धनबाद से चंडीगढ़ के बीच सफर करेगी. यह ट्रेन धनबाद से रात 11.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह साढ़े 4 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

इसी तरह, 17 अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को ट्रेन नंबर 03312, चंडीगढ़- धनबाद गरीब रथ स्पेशल सुबह 6 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से गर्मियों की छुट्टियों में UP और बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा.

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

बीच रास्ते चंडीगढ़- धनबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो जंक्शन, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा जंक्शन, गया, सासाराम, भाभुआ रोड, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ चार बाग, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत और अंबाला कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.